बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल (2024) की परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक चलेगी। परीक्षा के लिए राज्यभर में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। इस परीक्षा में राज्यभर से कुल 48,386 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विशेष परीक्षा में 11,068 और कंपार्टमेंटल की परीक्षा में 37,318 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पटना जिले में पांच परीक्षा केंद्रों पर 2,900 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच परीक्षा का संचालन होगा। बिहार बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि देर से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थी को सुबह नौ बजे और दूसरी पाली के परीक्षार्थी को दोपहर 1.30 बजे तक हर हाल में परीक्षा भवन में प्रवेश कर जाना होगा। परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट घड़ी और मैगनेटिक घड़ी, जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित है। परीक्षार्थी केवल सूई वाली घड़ी पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं। परीक्षा समिति ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष 28 अप्रैल से 11 मई तक सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612- 2232227, 2232257 पर सूचित कर परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Bihar Board: इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से, जान लीजिए जरुरी गाइडलाइंस
By -
अप्रैल 28, 2024
0
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ