बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव, 20 से अधिक लोग घायल, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
0
बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव, 20 से अधिक लोग घायल, जानें पूरा मामला

रामनवमी का त्योहार कल पूरे देश में मनाया गया। इस दौरान देश में कई जगहों पर शोभायात्राएं निकाली गईं। लेकिन पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर बवाल हो गया। पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर दो जगहों पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई।

रिपोर्ट्स के अनुसार, रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद और मेदिनीपुर इलाकों में शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी हुई और विस्फोट की घटना भी सामने आई है।

शोभायात्रा के दौरान छत पर से की पत्थरबाजी:

रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर इलाके में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने घर की छतों पर से शोभायात्रा पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना के बाद शोभायात्रा में शामिल भीड़ भी उग्र हो गई। पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। बताया जा रहा है कि इस हिंसा में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं।

शोभायात्रा के दौरान धमाका:

वहीं बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में एक जगह पर शोभायात्रा के दौरान विस्फोट की घटना भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि शोभायात्रा के दौरान विस्फोट भी हुआ। इस विस्फोट में एक महिला के घायल होने की खबर है। इस विस्फोट की घटना की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक यह जानाकरी नहीं दी गई है कि धमाका बम से हुआ या किसी और वजह से।

बीजेपी ने लगाया ममता बनर्जी पर आरोप:

रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर बीजेपी का कहना है कि पश्चिम बंगाल पुलिस पिछली बार भी रामभक्तों की सुरक्षा नहीं कर पाई थी और इस बार भी पुलिस उनकी रक्षा करने में विफल रही। बीजेपी का आरोप है कि पिछले साल भी रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पथराव किया गया था और इस बार भी पथराव हुआ। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि प्रशासन से शांतिपूर्ण रामनवमी शोभायात्रा के लिए इजाजत ली गई थी। लेकिन इसके बाद भी उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर हमला किया। साथ ही उनका कहना है कि हिंसा के दौरान ममता बनर्जी की पुलिस उपद्रवियों के साथ खड़ी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)