T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने भी अपने अपने टीम का किया ऐलान, केन विलियमसन की कप्तानी में चैंपियन बनने उतरेंगे ये 15 खिलाड़ी, नीचे देखें दोनों देशों की टीम लिस्ट👇
ओपनिंग में रोहित के जोड़ीदार के तौर पर यशस्वी जायसवाल को टीम में चुना गया है जबकि शुभमन गिल और रिंकू सिंह को बतौर बल्लेबाज रिजर्व में रखा गया है. ऋषभ पंत की बतौर विकेटकीपर लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को जगह मिली है.
भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज 5 जून 2024 को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा. इसके बाद 9 जून, 2024 को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला होगा. इसके बाद भारत क्रमशः 12 और 15 जून को यूएसए और कनाडा से खेलेगा.
संजू सैमसन को मिला IPL का फायदा
टीम इंडिया को सिलेक्शन से पहले इस सवाल का जवाब देना था कि ऋषभ पंत के साथ दूसरा विकेटकीपर कौन होगा. और इसका जवाब बोर्ड ने संजू सैमसन के रूप में दिया है. राजस्थान रॉयल्स के इस कप्तान ने आईपीएल के इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. सैमसन ने 9 मैचों में 385 रन बनाए हैं. उनका औसत 77 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 161.08 का रहा है.
वहीं, केएल राहुल को इस टीम में नहीं चुना गया है. राहुल ने नौ मैचों में 378 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 144 .27 का है. दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए राहुल और सैमसन में मुकाबला था. लेकिन सिलेक्टर्स ने केरल के इस बल्लेबाज पर भरोसा जताया.
रिजर्व में शुभमन और रिंकू सिंह
शुभमन गिल को बैकअप ओपनर के तौर पर रखा गया है. वहीं रिंकू सिंह, जिन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खूब प्रभावित किया है, भी 15 में जगह नहीं बना पाए. वह भी रिजर्व खिलाड़ी हैं. तेज गेंदबाजों में खलील अहमद और अवेश खान को बैकअप पेसर्स के रूप में रखा गया है.
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
भारत ने पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में 4 स्पिनरों और सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. ऐसा लगता है कि वे वर्ल्ड कप में टर्निंग पिचों की उम्मीद कर रहे हैं.
T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन की कप्तानी में चैंपियन बनने उतरेंगे ये 15 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम में कई ऑलराउंडर्स को शामिल किया है. माइकल ब्रेसवेल के अलावा डैरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और मिशेल सेंटनर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। यही बात इस टीम को सबसे खतरनाक बनाती है. 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कीवी टीम पहुंची थी.
न्यूजीलैंड का पहला मैच 7 जून को
न्यूजीलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है। टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी. इसके बाद 12 जून को न्यूजीलैंड का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा. विलियमसन की टीम 14 जून को युगांडा और 17 जून को पीएनजी से भिड़ेगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम- केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर। , ईश सोढ़ी, टिम साउथी। यात्रा आरक्षित: बेन सियर्स
T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, 15 खिलाड़ियों में आधे से ज्यादा IPL खेलने वाले शामिल, देखें लिस्ट👇
साउथ अफ्रीका की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ये मेगा इवेंट एक जून से और 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। ऐडन मार्करम पहली बार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगे। उनको काफी समय पहले टी20आई टीम का कप्तान घोषित किया गया था। दो अनकैप्ड प्लेयर भी टीम का हिस्सा हैं।
साउथ अफ्रीका टीम - टी20 विश्व कप 2024
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ