10th Result: झारखंड बोर्ड 10वीं का Result जारी, इस लिंक से ऐसे चेक करें रिज़ल्ट

Digital media News
By -
0
10th Result: झारखंड बोर्ड 10वीं का Result जारी, इस लिंक से ऐसे चेक करें रिज़ल्ट

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Out: झारखंड बोर्ड दसवीं परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस साल जेएसी दसवीं का कुल पास प्रतिशत 90.39 रहा. लड़कियों ने लड़कों से अच्छा परफॉर्म किया.

❤️एक प्यारा सा निवेदन आप सभी छात्र छात्राओं से 🙏*
आज मैट्रिक का परिणाम घोषित हो गया है मेरा पुरा आशा और उम्मीद है आप बेहतर अंक के साथ पास होंगे किसी कारण से अगर किसी बच्चे का रिजल्ट बेहतर नहीं आ पता है तो खराब रिजल्ट को देखकर कोई गलत कदम मत उठाना मेरे प्यार भाई एवं बहनों मार्कशीट बस एक कागज का टुकड़ा है, मगर आप किसी के जिगर के टुकड़ा है ❤️, 
ईश्वर आपको आपकी मंजिल प्रदान करें🙏😊

इस बार कुल 91 परसेंट लड़कियों ने एग्जाम क्लियर किया जबकि कुल 89.70 परसेंट लड़के ही परीक्षा पास कर पाए. इस बार का कुल पास प्रतिशत पिछली साल से कुछ कम रहा है. पिछली साल 95.38 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्लियर किया था. करीब दो लाख स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन मिली है. रिजल्ट नीचे दी वेबसाइट्स पर देख सकते हैं. 

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम 

वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की जेएसी की मैट्रिक की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - jacresults.com. इसके अलावा भी तीन और वेबसाइट्स हैं जिन पर नतीजे देखे जा सकते हैं. इनका पता ये है - jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jharresults.nic.in. आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं.

ये स्टेप्स करें फॉलो

रिजल्ट रिलीज होने के बाद ऑनलाइन यानी वेबसाइट पर चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jacresults.com पर या ऊपर दी किसी भी वेबसाइट पर.

- यहां Result of Annual Secondary Examination 2024 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. (ऐसा रिजल्ट रिलीज होने के बाद होगा).

- ऐसा करते ही नया पेज खुलेगा, इस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

- इन्हें डालें और सबमिट कर दें.

- इतना करते ही नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे, यहां से इन्हें डाउनलोड कर लें.

एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट

ऑफलाइन या फोन के मैसेज से रिजल्ट देखने के लिए आपको ये तरीका अपनाना होगा. सबसे पहले अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाएं. यहां टाइप करें JAC10 स्पेस दें और अपना रोल कोड टाइप करें. फिर स्पेस दें और टाइप करें अपना रोल नंबर और भेज दें 56263 पर. आपके रजिस्टर्ड नंबर पर कुछ देर में नतीजे आ जाएंगे.

Jharkhand Board 10th Toppers List 2023: Who Tops the JAC 10 Result

2023 JAC 10th Toppers Name

Marks
1 Shreya Songiri 490
2 Saurabh Kumar Paul 489
3 Diksha Bharti 488
4 Deep Mitra 488


इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा

झारखंड बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 6 से 26 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. नतीजे आज जारी हो रहे हैं. एग्जाम पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 परसेंट नंबर लाने होंगे. पिछली साल के नतीजों की बात करें तो लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा था. इस साल लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 95.54 गया था और लड़कों का 95.19. पिछली बार कुल पास प्रतिशत 95.38 परसेंट गया था. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)