Bihar: मोतिहारी में दुर्घटनाग्रस्त हुई पत्रकार की गाड़ी, माता-पिता और पत्नी की मौत कई घायल

Digital media News
By -
4 minute read
0
Bihar: मोतिहारी में दुर्घटनाग्रस्त हुई पत्रकार की गाड़ी, माता-पिता और पत्नी की मौत कई घायल

मोतिहारी । बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान के पास की है।

पुलिस के मुताबिक, रक्सौल थाना क्षेत्र के 11 नंबर वार्ड के रहने वाले गणेश शंकर मस्करा अपने परिवार के साथ इनोवा गाड़ी से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। गाड़ी में गणेश के अलावा उनके पिता श्रवण मस्करा, उनकी मां प्रेमा मस्करा और पत्नी प्रेमा मस्करा समेत ड्राइवर सवार थे।
बताया जाता है कि गणेश के माता पिता को पटना से फ्लाइट पकड़नी थी। पटना जाने के दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया माई स्थान के पास इनोवा अनियंत्रित होकर पुलिया के रेलिंग से टकरा गई।

इस दुर्घटना में गणेश के पिता, उनकी मां और पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि आगे की सीट पर बैठे गणेश शंकर जख्मी हो गए।
चालक फरार बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी गणेश शंकर को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
गणेश शंकर रक्सौल में पत्रकार हैं और एक निजी समाचार चैनल के लिए काम करते हैं।
उनकी शादी पिछले वर्ष 22 अप्रैल को राजस्थान में अंजू मस्करा के साथ हुई थी।
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बुलंदशहर में नहर में वैन गिरने से भाई और दो बहनों की मौत, तीन अन्य लापता👇

बुलंदशहर (उप्र) चार मार्च (भाषा) बुलंदशहर जिले के जहांगीरपुर थाना इलाके में एक वैन के नहर में गिर जाने से दो बहनों और एक भाई की मौत हो गयी तथा तीन लोग अभी लापता है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात की है जब आठ लोगों से भरी वैन जहांगीरपुर क्षेत्र के कपना नहर में गिर गयी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि रविवार देर रात बरसात काफी तेज़ हो रही थी और तभी यह सूचना मिली कि थाना जहांगीरपुर क्षेत्र में कपना नहर में एक वैन गिर गई है। 

एसएसपी ने बताया कि नहर के ठीक बगल में एक मंदिर का प्रांगण है, जिसमे बाढ़ पीएसी (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के कर्मी रुके हुए थे। आवाज सुनते ही उन्होंने तत्काल पांच लोगों को वहां से निकाला जिसमें से दो पूरी तरह सुरक्षित हैं और तीन लोगों की मौत हो गयी। 

मृतकों की पहचान ककोड़ थाना इलाके के शेरपुर गांव निवासी कांता (22), मनीष (21) और अंजलि (18) के रूप में हुई है। शेष तीन लोग अभी नहीं मिले हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों में दो बहनें और एक भाई है।

एसएसपी ने बताया कि लापता तीन लोगों की तलाश के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को बुलाया गया है। स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया है और स्थानीय जनता के सहयोग से भी खोज कराई जा रही है। 
हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्‍होंने बताया कि कार सवार सभी लोग ककोड़ थाना इलाके के शेरपुर गांव से एक शादी में शामिल होने के लिए अलीगढ़ के पिसावा जा रहे थे। 
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रशांत कुमार भारती ने बताया कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के हैं। 
पुलिस ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। जो दो लोग सकुशल बच गए थे वह ठीक हैं और बाकी तीन की तलाश जारी है। 
हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं की बस बनी हादसे का शिकार👇

इधर, मोतिहारी से हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं की एक बस उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हादसे का शिकार हो गयी. बस और टैंकर में टक्कर हो गयी. जिसमें बस में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी सब लोगों के रुकने, खाने-पीने की व्यवस्था पुलिस ने एक पेट्रोल पंप पर कराई. घटना बीती रात की बतायी जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)