Bihar: बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इतने दिन के लिए अलर्ट जारी, लोगों को सावधान रहने की जरूरत

Digital media News
By -
2 minute read
0
Bihar: बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इतने दिन के लिए अलर्ट जारी, लोगों को सावधान रहने की जरूरत

 मार्च का आरंभ बादलों की आवाजाही से होगा। पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वोत्तर ईरान व आसपास इलाकों में बने होने के कारण शुक्रवार से राजधानी व आसपास इलाकों में बादलों का बसेरा बना रहेगा। वहीं, दो से चार मार्च तक राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में तेज पछुआ हवा के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।

उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है। लोगों को इस दौरान घर से बाहर निकलने से बचना होगा और तापमान में कमी के चलते ठंड से भी सावधान रहना होगा

वहीं बादल छाए रहने व वर्षा के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं, चार फरवरी से मौसम शुष्क होने के साथ धीरे-धीरे तापमान में क्रमिक वृद्धि की संभावना है।

मौसम विज्ञानी एसके पटेल ने बताया कि प्री-मानसून का आरंभ हो रही है। मार्च से लेकर मई तक प्री-मानसून का सीजन माना जाता है। इस दौरान प्रदेश में समय-समय पर वर्षा होते रहेगी। इस वर्ष उत्तर भारत के पर्वतों पर बर्फवारी व वर्षा होने के कारण प्रदेश के मौसम पर प्रभाव पड़ा है।

बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत 15 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। राजधानी का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी व किशनगंज में प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मुजफ्फरपुर में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, क्लिनिक से लौट रहे थे घर👇

 मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में तीन दिन के अंदर दो एनकाउंटर होने के बाद भी अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस बार अपराधियों ने एक डॉक्टर को अपना निशाना बनाया है. गुरुवार की देर रात अपराधियों ने आयुर्वेदिक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां पुल की है.

*डॉक्टर की गोली मारकर हत्या:* गोली लगने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की जानकारी अहियापुर थाने की पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

*लूट के दौरान हत्या की आशंका:* वे मीनापुर के धर्मपुर स्थित अपने क्लिनिक से वापस हियापुर स्तिथ आवास पर आ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना देर रात की है. लोगों ने लूट के दौरान अपराधियों द्वारा गोली मारने की आशंका जाहिर की है. गोली मृतक के सीने में लगी है, जिससे उनकी मौत हो गई.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)