पाकिस्तान से चोरी छिपे भारत भाग आई सीमा हैदर
के खिलाफ उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अब भारतीय सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। गुलाम हैदर ने भारत में अपना वकील नियुक्त किया है गुलाम
हैदर के वकील का नाम मोमिन मलिक है इसके बाद मोमिन को गुलाम हैदर ने पावर ऑफ अटार्नी और वकालतनामा भी भेज दिया है मोमिन अब सुप्रीम कोर्ट में सीमा हैदर के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू करने जा रहे हैं इससे सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं मैं
देखती हूं कि मुझे मेरे बच्चों से कौन सा कानून अलग करेगा मेरे बच्चे गुलाम को तो अब पहचानेंगे भी नहीं मेरे बच्चे अगर पाकिस्तान जाते हैं तो वहां के लोग उन्हें जीने नहीं देंगे में नहीं समझती हूं कि कोई भी ऐसा कानून
होगा जो एक मां से उसके बच्चों को अलग करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ