मृतक व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
15 फरवरी 2024 को दिल्ली के अलीपुर स्थित पेंट फैक्ट्री में भीषण आग की घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब तक अलीपुर भीषण अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हुई है. अभी तक इस हादसे के मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों के शरीर पूरी तरह से जल गए हैं. उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो पा रहा है.
#WATCH | Delhi: Search operation underway after a fire broke out at a Paint factory in Alipur yesterday, killing 11 people.
— ANI (@ANI) February 16, 2024
As per Director of Delhi Fire Services, Atul Garg, "2 more persons are likely trapped" pic.twitter.com/HKUT0yT8UL
घनी आबादी वाले इलाके में है पेंट फैक्ट्री
दरअसल, अलीपुर के जिस पेंट की फैक्ट्री में भीषण आग की घटना में 11 लोगों की मौत हुई है, वो घनी आबादी वाले इलाके है. घटना के समय फैक्ट्री के अंदर काम चल रहा है और कर्मचारी काम पर लगे हुए थे. गुरुवार शाम को आग लगने के बाद इतनी तेजी से भड़की कर्मचारियों को भागने का मौका तकनहीं मिला. यही वजह है कि फैक्ट्री में मौजूद लोग जल गए.
हादसे की जांच में जुटी फायर विभाग की टीम
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अफसर के मुताबिक आग लगने की घटना शाम पांच बजकर 25 मिनट की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए दमकल की 22 गाड़ियों को रवाना किया गया था. रात नौ बजे के गरीब आग दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था. उन्होंने बताया कि पेंट फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कारखाने में आग लग गई. इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. फिलहाल, जांच जारी है.
प्रत्यक्षदर्शी सुमित भारद्वाज के मुताबिक, "घटना शाम करीब 5 बजकर 30 बजे हुई. एक विस्फोट की आवाज सुनकर सभी लोग यहां इकट्ठा हो गए. हमने ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की. करीब 7 से 8 फायर टेंडर यहां पहुंचने के बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ."
सर्च ऑपरेशन जारी
दिल्ली के अलीपुर स्थित एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत के बाद से तलाशी अभियान जारी है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, "2 और लोगों के फंसे होने की संभावना है."
Bharat Bandh Delhi: किसान संगठनों के आह्वान पर किसानों का भारत बंद आज, दिल्ली में सिक्योरिटी अलर्ट
Delhi Firing: दिल्ली के भजनपुरा में फायरिंग के बाद दहशत, जिंदा कारतूस बरामद, जांच में जुटी पुलिस👇
Delhi Firing News: दिल्ली के भजनपुरा (Delhi Bhajanpura Firing) एरिया के यमुना विहार (Yamuna Vihar) इलाके में उस समय लोग दहशत में आ गए जब दो बदमाश एक मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गया.
यह घटना बीती रात करीब 11 बजकर 16 मिनट की है. स्कूटी सवार दो लड़कों ने यमुना विहार में एक घर के बाहर और अंदर कई राउंड फायरिंग की. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. मौके पर पहुंची थाना पुसिल ने कई खाली खोखे और 7.65 एमएम का एक जिंदा कारतूस बरामद किया. थाना पुसिल शिकायत दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है.
Delhi Fire: आज दिल्ली अग्निकांड पीड़ितों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, अस्पताल पहुंचकर घायलों का भी जानेंगे हाल