Ram Mandir live: जानें प्राण-प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त एवं कब कहां देखें फ्री में लाइव टेलीकास्ट
Ayodhya ram mandir inauguration: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी, 2024 को होना है, उससे पहले देश में उत्साह का माहौल हैं. अयोध्या के मुख्य कार्यक्रम की अगुवाई खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं, उनके अलावा देश की कई बड़ी हस्तियां भी अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन देखने के लिए पहुंचेगे, लेकिन लाखों-करोड़ों राम भक्त ऐसे भी हैं जो खुद अयोध्या जाकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनाना चाहते हैं, लेकिन प्रसाशन की तरफ से उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है.ऐसे में अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप आयोध्या से राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम घर बैठे (Prana Pratishtha Live Streaming) कैसे देख पाएंगे.
Ayodhya Ram Mandir Prana Pratishtha Time: रामलला मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त
प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024, पौष माह के द्वादशी तिथि को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश को चुना गया है. यह शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक अर्थात 84 सेकंड का होगा. इसी समय में प्रभु श्रीराम की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी.
Ram mandir live telecast| टीवी पर कैसे देखें राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम?
हिंदू पंचांग के अनुसार, भगवान श्री राम लला की शुभ प्राण प्रतिष्ठा पौष माह के शुक्ल पक्ष की कूर्म द्वादशी तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी. अगर आप टीवी पर इस कार्यक्रम को देखना चाहते हैं तो आप 22 जनवरी को सुबह से दूरदर्शन देख सकते हैं. दूरदर्शन के अलग-अलग भाषाओं वाले चैनल पर 22 जनवरी की सुबह से ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा.
Ram Mandir Prana Pratishtha Live Streaming| राम मंदिर कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कैसे देखें?
राम मंदिर से जुड़े दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर आप प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
जियो सिनेमा ऐप में आप प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम देख पाएंगे.
रामजन्मभूमि ट्रस्ट नाम के एक्स ट्विटर अकाउंट पर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की रियल-टाइम अपडेट चेक कर सकेंगे.
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी राम मंदिर ट्रस्ट के आधिकारिक अकाउंट बनाए गए हैं, जहां आप लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ