प्राण-प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी ने किया एक और बड़ा ऐलान, 1 करोड़ घरों को होगा फायदा

Digital media News
By -
0
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी ने किया एक और बड़ा ऐलान, 1 करोड़ घरों को होगा फायदा

Pradhanmantri Suryoday Yojana: अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के बाद दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' आरंभ करेगी जिसके तहत एक करोड़ घरों की छतों यानि कि रूफटॉप पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

पीएम ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर दिल्ली लौटने के बाद यह घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी मीटिंग की तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घरों की छतों पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो.

असल में पीएम मोदी ने लिखा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य के साथ "प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना" प्रारंभ करेगी.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.


इससे पहले प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम के संपन्न हो जाने के बाद पीएम ने देशवासियों और दुनिया के सभी रामभक्तों को इस शुभ घड़ी की बधाई दी और भावुक होकर कहा कि देते हुए कहा है कि हमारे प्रभु राम आ गए हैं और अब हमारे रामलला टेंट में नहीं, इस दिव्य मंदिर में रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज का ये अवसर उत्सव का क्षण तो है ही, लेकिन इसके साथ ही ये क्षण भारतीय समाज की परिपक्वता के बोध का भी क्षण है. हमारे लिए ये अवसर सिर्फ विजय का नहीं, बल्कि विनय का भी है.

अपने संबोधन में अयोध्‍या के जरिए नए भारत का रोडमैप दिखाया. उनके संबोधन में भावना, उम्मीद, खुशी और भविष्य सब कुछ झलकता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने साधु-संतों से लेकर संविधान और न्यायपालिका को भी याद किया और कहा कि सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग, तपस्या और प्रतीक्षा के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)