Bihar: पटना में जन सुराज द्वारा कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह आयोजन, डॉ मंतोष साहनी साहित हजारों अतिथिगण रहें मौजूद
20 जनवरी शनिवार को पटना के बापू सभागार में जन सुराज के द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जन सुराज के प्रदेश नेता सह अति पिछड़ा समाज के यूथ आइकॉन आदरणीय श्री संतोष महतों जी ने किया और कार्यक्रम का संचालन जन सुराज नेता डॉ मंतोष कुमार साहनी जी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में मेरे आदर्श नेता सह जन सुराज के प्रणेता आदरणीय श्री प्रशांतकिशोर जी की गरिमामयी उपस्थिति रही । विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधान परिषद सदस्य श्री सच्चिदानंद राय जी , बिहार विधान परिषद सदस्य माननीय मो आफाक अहमद साहब , पूर्व आई पी एस श्री एन पी मंडल जी , पूर्व आई ए एस श्री अजय कुमार द्विवेदी जी , जनसुराज पूर्वीचंपारण के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष श्री वीर प्रसाद महतों जी , डॉ अभिनव आनंद जी , प्रो शिवजतन ठाकुर जी , प्रो ए के साहनी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही । मौके पर जनसुराज नेता डॉ ललन साहनी जी , जनसुराज नेता श्री संजय मेहता जी , जनसुराज नेता श्री कृष्णा सहनी जी , मोतीहारी कार्यालय प्रभारी श्री अरुण तिवारी जी , जिला महासचिव श्री जयमंगल कुशवाहा जी , जिला प्रवक्ता श्री रवीश तिवारी जी , जनसुराज नेता साहेब जान जी , श्री धीरज चौधरी जी , श्री अवनीश सहनी जी , शिवम बाबू , श्री विनोद सहनी जी श्री राजेश गुप्ता जी और बिहार के विभिन्न जिलों से आये हुये हजारों की संख्या में जनसुराजी साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही । जन सुराज के प्रणेता आदरणीय श्री प्रशांतकिशोर जी ने घोषणा किया कि प्रत्येक साल बिहार के अति पिछड़ा समाज के 500 बच्चों के पढ़ाई लिखाई की जिम्मेवारी जन सुराज वहन करेंगी जिसका चयन प्रत्येक जिला से प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा होगा । साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पूरे बिहार में 75 सीटों पर अति पिछड़ा समाज के नेताओं को टिकट देकर चुनाव लड़ाने का काम करेंगी । अभी तक जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी के राजनीतिक शिष्यों के द्वारा बिहार के जनता को ठगने का काम किया है जिसका पर्दाफाश उनके द्वारा करायी गयी जातीय जनगणना से स्पष्ट हो जाती है । बिहार का अति पिछड़ा समाज आज के 35 साल पहले जिस स्थिति में था आज भी वही हालात है । कर्पूरी ठाकुर जी बिहारवासियों को असमानता , गरीबी , फटेहाली , बेरोजगारी , पलायन भ्र्ष्टाचार से निजात दिलाना चाहते थे लेकिन आज भी बिहार आजादी के 75 वर्षों के बाद भी इन्ही सारी जनसमस्याओं से घिरा हुआ है । जनसुराज कि प्रथम प्राथमिकता अति पिछड़ा समाज को मुख्य धारा में लाकर उनका हक दिलाना है । बिहार के राजधानी में आयोजित इतने बड़े कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेवारी देने के लिये जन सुराज के प्रणेता आदरणीय श्री प्रशांतकिशोर जी और कार्यक्रम के संयोजक बड़े भैया आदरणीय श्री संतोष महतों जी का कोटि कोटि धन्यवाद और आभार ।
संचालनकर्ता - डॉ मंतोष कुमार साहनी
संस्थापक सदस्य सह जिला कार्यवाहक चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य जन सुराज पूर्वीचंपारण ।
ब्रेकिंग न्यूज
मोतिहारी
टुन्ना सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सन्नी सिंह पुलिस दबिश पर दो दिनों के अंदर हीं कोर्ट में किया समर्पण, सन्नी के गिरफ्तारी के लिए शिकारगंज थानाध्यक्ष शाहरुख खान कर रहे थे लगातार छापेमारी, जिसके बाद कोर्ट में किया आत्म समर्पण, रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू, शिकारगंज थाना क्षेत्र के हराज में 18 जनवरी की शाम टुन्ना की गोली मार कर सन्नी उतारा था मौत के घाट।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ