नंगे पांव, माथे पर सोने की खड़ाऊ, 8000 KM दूर से अयोध्या के लिए निकल पड़ा यह भक्त

Digital media News
By -
0
नंगे पांव, माथे पर सोने की खड़ाऊ, 8000 KM दूर से अयोध्या के लिए निकल पड़ा यह भक्त

हैदराबाद का एक रामभक्त अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़ा है. हैदराबाद के रहने वाले 64 साल के चल्ला श्रीनिवास शास्त्री आठ हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. उनकी ये यात्रा शुरू हो गई है. इस दौरान शास्त्री अपने सिर पर चरण पादुकाएं रखकर यात्रा कर रहे हैं. इन चरण पादुकाओं पर सोने की परत चढ़ी हुई है. इसकी कीमत करीब 64 लाख रुपये है. शास्त्री इससे पहले राम मंदिर के लिए चांदी की पांच ईंटें भी दान कर चुके हैं.

शास्त्री अयोध्या-रामेश्वरम मार्ग से यात्रा कर रहे हैं. वनवास के दौरान भगवान श्रीराम भी इस मार्ग से गुजरे थे. उन्होंने बताया कि वो श्रीराम की ओर से स्थापित सभी शिवलिंगों के दर्शन भी करेंगे. उन्होंने अपनी यात्रा 20 जुलाई को शुरू की थी.

हैदराबाद के 64 साल के बुजुर्ग की रामभक्ति इनदिनों चर्चा में है. वे हैदराबाद से करीब 8000 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर अयोध्या पहुंचेंगे. उन्होंने अपनी ये यात्रा 20 जुलाई को शुरू की थी. फिलहाल, 64 साल के रामभक्त चित्रकूट पहुंचे हैं, जो अयोध्या से करीब 272 किलोमीटर दूर है. उन्होंने बताया कि उनके पिता अब नहीं रहे. उन्होंने अयोध्या में कारसेवा की थी और रामलला के लिए उनकी खास इच्छा थी. चूंकि अब वे नहीं रहे, तो उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए वे रामलला के लिए खास गिफ्ट लेकर पैदल यात्रा कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)