दिल्ली में स्कूलों को लेकर आई बड़ी अपडेट, ठंड के कारण इतने दिन स्कूल बंद रखने का आदेश

Digital media News
By -
0
दिल्ली में स्कूलों को लेकर आई बड़ी अपडेट, ठंड के कारण अगले 5 दिन और बंद रहेंगे स्कूल
Delhi Schools Winter Vacation : राजधानी दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल अगले 5 दिन तक और बंद रहेंगे। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर इस बारे में जानकारी दी।

दिल्ली में जारी सर्दी के सितम को देखते हुए सभी नर्सरी से पांचवीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। शिक्षा मंत्री आतिशी के अनुसार, ''दिल्ली के सभी स्कूल कड़ाके की सर्दी के कारण 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। पहले शीतकालीन अवकाश शनिवार को खत्म होना था और सोमवार से स्कूल फिर से खुलने वाले थे।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 12 जनवरी तक अगले पांच दिनों तक किसी भी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में भौतिक मोड में प्राथमिक वर्गों (नर्सरी से कक्षा V तक) के लिए कोई क्लास नहीं होंगी। 13 और 14 जनवरी को दूसरा शनिवार और रविवार है। प्राथमिक कक्षाओं के छात्र 15 जनवरी को फिजिकल मोड में स्कूल वापस आएंगे।


दिल्ली में शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
बता दें कि, इससे पहले शनिवार शाम को दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया था। हालांकि, इस आदेश को कुछ घंटे बाद ही इसमें गलती बताते हुए रात में वापस ले लिया गया था। निदेशालय ने इससे पहले दिन में कहा था कि दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। बाद में, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इस आदेश में कुछ त्रुटि थी। अधिकारी ने कहा कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)