वहीं, उद्घाटन से पहले अब श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के लिए वंदे भारत भी आज दिल्ली से चलने के लिए तैयार है. ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. आइए आपको बताते हैं इसका कितना किराया होगा और कब-कब इसका संचालन होगा.
इस दिन नहीं चलेगी वंदे भारत
अयोध्या धाम जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस को अप-डाउन के लिए गाड़ी नंबर 22425 और 22426 असाइन किया गया है. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन अयोध्या और दिल्ली के बीच दौड़ लगाएगी. नॉदर्न रेलवे- लखनऊ डिवीजन के अनुसार, आनंद विहार टर्मिनल से सुबह के 6 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. वहीं, बुधवार को ट्रेन के मेंटेनन्स का काम होगा.
8 घंटे में पहुंच जाएंगे अयोध्या
इस तरह ट्रेन को दिल्ली से अयोध्या की दूरी तय करने में 8 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा. रास्ते में ट्रेन कानपुर सेंट्रल और लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. दोनों स्टेशनों पर ट्रेन का हाल्ट 5-5 मिनट के लिए होगा. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल 11 बजे पहुंचेगी, जबकि चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय 12 बजकर 25 मिनट है.
वापसी की ट्रेन का समय
वापसी की ट्रेन अयोध्या धाम जंक्शन से शाम के 3 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी. यह ट्रेन रात के 11 बजकर 40 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस तरह देखें तो कह सकते हैं कि इस नई वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली के लोगों के लिए एक ही दिन में राम लला के दर्शन कर वापस लौटना संभव होगा. वापसी की यह ट्रेन शाम के 5 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और 6 बजकर 35 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी.
कितना होगा किराया
नंद विहार टर्मिनल से अयोध्या तक का वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार का किराया 1625 रुपए है. जबकि एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2965 रुपए है. अगर आप इस ट्रेन के चेयरकार में कानपुर सेंट्रल से अयोध्या धाम तक का सफर करना चाहते हैं तो आपको 835 रुपए खर्च करने होंगे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ