कोई अपने सिर पर राम मंदिर का मॉडल लेकर घूम रहा है तो कोई भंडारे लगाकर खुशी मना रहा है. अब यूपी की रहने वाली एक लड़की ने बैंकॉक में स्काई डाइविंग करके राम मंदिर बनने को लेकर खुशी जाहिर की है.
प्रयागराज की रहने वाली 22 वर्षीय अनामिका शर्मा ने बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई से 'जय श्री राम' ध्वज के साथ स्काईडाइविंग करके अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्रति अपनी भक्ति दिखाई है. अनामिका शर्मा ने कहा कि मेरा उद्देश्य बहुत स्पष्ट है. मैं अपने धर्म और स्काईडाइविंग को एक साथ आगे ले जाना चाहती हूं, इसलिए ये किया है.
VIDEO | 22-year-old Anamika Sharma of Prayagraj showed her devotion for Ram Temple in Ayodhya by skydiving with a ‘Jai Shri Ram’ flag from 13,000 feet in Bangkok. pic.twitter.com/Y6S8qOS9yf
— Press Trust of India (@PTI_News) January 3, 2024
22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आगामी 22 जनवरी को किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने की उम्मीद है. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी समेत राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
फिल्मी हस्तियों को भी दिया निमंत्रण
वहीं फिल्मी जगत से अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल, प्रभास, यश और ऋषभ शेट्टी समेत अन्य हस्तियों को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ