बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां से ऐसे करें डाउनलोड

Digital media News
By -
0
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां से ऐसे करें डाउनलोड
Result Desk

Bihar Board Releases BSEB Inter Exam 2024 Admit Card: बिहार बोर्ड बारहवीं के छात्रों के लिए फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. वे स्टूडेंट्स जो इस साल बीएसईबी की बारहवीं की परीक्षा में बैठ रहे हों, वे अपने स्कूल से एडमिट कार्ड ले सकते हैं.

स्कूल के प्रिंसिपल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद छात्रों को इन्हें वितरित करें. इसके लिए जरूरी क्रेडेंशियल्स डालने होंगे और उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.

इस वेबसाइट से होंगे डाउनलोड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बाबत X पर जानकारी दी थी और कहा था कि 1 फरवरी से होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - seniorsecondary.biharboardonline.com. स्कूल प्रिंसिपल के पास ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का अधिकार है. इसे डाउनलोड करके प्रिंसिपल के साइन और स्कूल के स्टैंप लगने के बाद स्टूडेंट्स को सौंपा जाएगा.

नोट करें जरूरी तारीखें

बता दें कि बीएसईबी बारहवीं की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होंगी. इनके लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं और 31 जनवरी तक ये वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. इस तारीख के पहले ही एडमिट कार्ड कलेक्ट कर लें. इस पर दिए निर्देश भी ध्यान से पढ़ लें और परीक्षा वाले दिन इसे साथ लेकर जाएं.

ऐसे करें डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां जाएं और स्टूडेंट्स सेक्शन पर क्लिक करें. इसी सेक्शन में इंटरमीडिएट सेक्शन पर जाएं.
अब यहां आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करें.
ऐशा करने पर जो नया पेज खुले उस पर स्कूल की आईडी और पासवर्ड डालें.
इन्हें डालकर सबमिट करें और आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.
देख लें कि इस पर सभी डिटेल ठीक से दिए हों और कहीं कोई गलती न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)