दरअसल, श्रेयस को हार्ट अटैक आया है। वह एक्टर अक्षय कुमार के संग वेलकम टू द जंग (welcome to the jungle) मूवी की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग खत्म होने के बाद श्रेयस घर पहुंचे, जहां वह अचानक ही बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई है और वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
शूटिंग के बाद बेहोश हुए थे श्रेयस
मल्टीपल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े को बेहोश होने के बाद अंधेरी वेस्ट के Bellevue अस्पताल में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है और एंजियोप्लास्टी हुई है। हालांकि, अस्पताल की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। खबर है कि 47 साल के अभिनेता आगामी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome to the Jungle) की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वह घर गए और तभी उन्हें घबराहट महसूस होने लगी।
श्रेयस को अस्पताल लेकर पहुंची पत्नी
खबर के मुताबिक, श्रेयस ने अपनी पत्नी को इस बारे में बताया। जब उनकी वाइफ उन्हें अस्पताल ले गईं तो रास्ते में ही श्रेयस बेहोश हो गए। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, डॉक्टर्स ने श्रेयस के एडमिट होने की खबर स्वीकार की है। डॉक्टर्स ने बताया कि गुरुवार की शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उन्हें हार्ट अटैक हुआ या नहीं, अभी तक कन्फर्म नहीं किया गया है।
श्रेयस तलपड़े की फिल्में
श्रेयस तलपड़े कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह शाह रुख खान के जिगरी यार के रूप में ओम शांति ओम, गोलमाल 3, हम तुम शबाना, पेयिंग गेस्ट और पोस्टर ब्वॉयज जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह साजिद नाडियावाला की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और जॉन अब्राहम समेत कई सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई है।
इकबाल मूवी में भी निभाई थी अदाकारी
श्रेयस ना केवल कॉमेडी किरदार से दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। बल्कि उन्होंने कई फिल्मों में सीरियस रोल से भी दर्शकों का दिल जीता है। साल 2005 में आई इकबाल मूवी में श्रेयस ने इकबाल की भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया था। इस फिल्म में श्रेयस ने मूक-बधिर के रूप में एक ग्रामीण (इकबाल) की भूमिका निभाई थी, जिसका सपना क्रिकेटर बनना था। इस फिल्म को अन्य सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। श्रेयस की किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ