IND vs AUS, 5th T20I cricket: भारत ने जीत के साथ आखिरी सीरीज को किया समाप्त, ऑस्ट्रेलिया को दी मात

Digital media News
By -
2 minute read
0
IND vs AUS, 5th T20I cricket: भारत ने जीत के साथ आखिरी सीरीज को किया समाप्त, ऑस्ट्रेलिया को दी मात

India vs Australia, 5th T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। बेंगलुरु में खेले गए 5वें और आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से मात दी।

भारत की यह जीत ऑस्ट्रेलिया से एकदिवसीय विश्वकप में मिली हार के जख्मों पर मलहम है। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आठ विकेट पर 160 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट पर 154 रन ही बना पाई। खेल के अंतिम ओवर में कंगारू टीम को 10 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन भारतीय सीमर अर्शदीप सिंह ये रन बचाने में सफल रहे। उन्होंने केवल 3 रन दिया और एक विकेट कप्तान मैथ्यू वेड (22 रन) को आउट किया। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन मैक्डरमोट ने सर्वाधिक 36 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हैड ने 28 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल हुए। उनके अलावा अर्शदीप और कुलदीप बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि पटेल को एक विकेट मिला। 

इससे पहले भारतीय पारी की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ने 24 रन जोड़े। 

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवास ने शुरुआत अच्छी दी। लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। पावर प्ले के भीतर भारत ने 50 रनों के भीतर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए। गायकवाड़ (10), सूर्यकुमार यादव (5) और रिंकु सिंह (6) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। अंत में रवि बिश्नोई ने और अर्शदीप (नाबाद) ने दो-दो रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए। बेहरेनडोर्फ और ड्वारशुइस ने दो-दो विकेट झटके। जबकि एरॉन हार्डी, नैथन ऐलिस और तनवीर सांगा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)