Kullu: राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ में खिला कमल, BJP कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू; कहा- लोगों का PM पर आज भी भरोसा
राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ में खिला कमल, BJP मना रही जश्न।
राजनीति डेस्क:
कुल्लू। भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों की गणना में रविवार को भाजपा ने जीत हासिल की (BJP Won in three States) है। तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने की खुशी में जिला कुल्लू में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया (Celebrated by distributing laddus) और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज भी देश का भरोसा कायम है और आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भी यह एक अच्छा संकेत है।
सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की हिम्मत सिर्फ बीजेपी के पास
ढालपुर पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को तीन राज्यों में जीत की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के द्वारा भाजपा के ऊपर कहीं झूठे आरोप लगाए गए और भाजपा को हर मंच पर बदनाम करने की साजिश की गई, लेकिन आज देश की जनता इस बात को जानती है कि भारत का विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है और देश में सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की हिम्मत भी सिर्फ भाजपा ही रखती है।
तीन राज्यों की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया
ऐसे में तीन राज्यों की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया और राजस्थान, छत्तीसगढ़ तथ्य मध्य प्रदेश में जनता ने खुलकर भाजपा का साथ दिया। अब चुनावो के नतीजे सामने आ चुके हैं और भाजपा ने तीनों राज्यों में अपनी सरकार बना ली है। प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत आम जनता की जीत है। जिन्होंने बीजेपी पर अपना भरोसा बनाए रखा।
मोदी जी निखर कर आए और कमल खिला
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है। इन चुनावों में यह स्पष्ट तौर पर उभरा है कि लोग अब डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। ताकि प्रदेश और देश का सही मायने में विकास हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश विकास और गरीब कल्याण में विश्वास रखते हैं। अब कांग्रेस की सभी गारंटियां फेल हो गईं और भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर वापस मुहर लगी है। इन चुनावों में विपक्ष ने जितना कीचड़ उछाला। उतना ही मोदी जी निखर गए।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की. केसीआर की पार्टी बीआरएस राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई. तेलंगाना में बीजेपी ने भी 8 सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें सबसे हॉट सीट कामारेड्डी भी शामिल है. इस सीट से के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी चुनाव मैदान में थे. हालांकि, इन दोनों नेताओं की चुनावी जंग में बाजी बीजेपी उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने मारी. 53 साल के कटिपल्ली ने राज्य के दोनों बड़े नेताओं को मात देकर कामारेड्डी सीट अपने नाम कर ली है.
दरअसल, कांग्रेस की जीत का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मिल रहा है. उन्हें संभावित सीएम की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. रेवंत इस बार दो सीटों से चुनाव मैदान में उतरे थे. उन्होंने कामारेड्डी और कोडंगल से चुनाव लड़ा था. वहीं, सीएम केसीआर भी दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से मैदान में उतरे थे. दोनों को कामारेड्डी से हार मिली. हालांकि, रेवंत कोडंगल और केसीआर गजवेल से चुनाव जीत गए. केसीआर अभी भी गजवेल से ही विधायक थे.
कामारेड्डी से कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी दोनों हैविवेट उम्मीदवारों को हराने में सफल रहे. केसीआर दूसरे नंबर जबकि रेवंत रेड्डी तीसरे नंबर पर रहे.