Bihar : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघ ने महिला को बनाया शिकार, मवेशी चरा रही थी महिला, जानें पुरी घटना
बताया जाता है कि मंडिहा गांव निवासी बुद्धन उरांव की पत्नी चिल्होरिया देवी (50) जंगल किनारे मवेशी चरा रही थी। उसी दौरान अचानक जंगल से निकलकर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पीड़ारी एसएसबी कैंप के पास की है।
पीछे से बाघ से किया प्रहार
बाघ ने महिला के गर्दन और बैक साइड पर प्रहार किया है। महिला के साथ मवेशी चरा रहे अन्य चरवाहों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो महिला का चप्पल और लाठी वहां पड़ी थी। बांस के पास महिला लहूलुहान अवस्था में गिरी थी। गर्दन से खून निकल रहा था।
मुआवजा दिलाने के प्रयास में जुटी टीम
इसकी सूचना वन विभाग व स्थानीय पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर वन विभाग की टीम और पुलिस ने पहुंचकर उसे गौनाहा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृत महिला को दो बेटे हीरालाल उरांव व नरेश उरांव तथा एक बेटी राजनंदिनी कुमारी है।
गोवर्धन रेंजर सुजीत कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृत महिला के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है। सभी प्रक्रिया को पूरा कर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को राशि उपलब्ध हो।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ