नवी मुंबई में रहने वाली डॉक्टर ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से 300 रुपये की एक लिप्सटिक मंगाई थी. कुछ दिन बाद उन्हें एक मैसेज आया कि उनका ऑर्डर डिलीवर हो गया है जबकि उन तक डिलीवरी नहीं हुई थी. उन्होंने कूरियर कंपनी के नंबर पर फोन किया तो बताया गया कि इस बारे में उनसे संपर्क किया जाएगा. 2 रुपये के चक्कर में गए एक लाख उन्होंने बताया कि उन्हें एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि उनका ऑर्डर होल्ड पर है और उसे क्लियर करने के लिए उन्हें 2 रुपये ट्रांसफर करने होंगे. इसके लिए फोन करने वाले ने उन्हें एक वेबसाइट का लिंक भेजा. उन्होंने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया एक मोबाइल ऐप्लिकेशन उनके फोन पर डाउनलोड हो गया. आशंका जताई जा रही है कि इसी ऐप के जरिए उनका डेटा ले लिया गया और उसी से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए.
9 नवंबर को उन्हें मैसेज आया कि उनके खाते से 5000 रुपये और फिर 95 हजार रुपये कट गए. अब इस ठगी का शिकार होने के बाद उन्होंने नेरुल के साइबर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।