Viral News: 300 रूपये की लिप्सटिक, और डॉक्टर को लग गया एक लाख का चूना, जानिए पूरा मामला

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral News: 300 रूपये की लिप्सटिक, और डॉक्टर को लग गया एक लाख का चूना, जानिए पूरा मामला

ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी का शिकार होने के लिए आपकी एक ही गलती काफी होती है. कई बार फर्जी वेबसाइट सामने आती हैं तो कई बार डिलीवरी के नाम पर लोगों को ठगा जाता है. ऐसा ही एक वाकया मुंबई की एक डॉक्टर के साथ हुआ है. एक महिला डॉक्टर ने ऑनलाइन ऑर्डर करके लिप्सटिक मंगाई थी. 300 रुपये की लिप्स्टिक के लिए महिला को 1 लाख रुपये का चूना लग गया.

नवी मुंबई में रहने वाली डॉक्टर ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से 300 रुपये की एक लिप्सटिक मंगाई थी. कुछ दिन बाद उन्हें एक मैसेज आया कि उनका ऑर्डर डिलीवर हो गया है जबकि उन तक डिलीवरी नहीं हुई थी. उन्होंने कूरियर कंपनी के नंबर पर फोन किया तो बताया गया कि इस बारे में उनसे संपर्क किया जाएगा. 2 रुपये के चक्कर में गए एक लाख उन्होंने बताया कि उन्हें एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि उनका ऑर्डर होल्ड पर है और उसे क्लियर करने के लिए उन्हें 2 रुपये ट्रांसफर करने होंगे. इसके लिए फोन करने वाले ने उन्हें एक वेबसाइट का लिंक भेजा. उन्होंने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया एक मोबाइल ऐप्लिकेशन उनके फोन पर डाउनलोड हो गया. आशंका जताई जा रही है कि इसी ऐप के जरिए उनका डेटा ले लिया गया और उसी से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए.

9 नवंबर को उन्हें मैसेज आया कि उनके खाते से 5000 रुपये और फिर 95 हजार रुपये कट गए. अब इस ठगी का शिकार होने के बाद उन्होंने नेरुल के साइबर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)