Pushkar Mela Rajasthan: पुष्कर मेला मे आया 7 करोड़ का घोड़ा, रोज पीता है 15 लीटर दूध, जानें इसकी खूबियां

Digital media News
By -
2 minute read
0
Pushkar Mela Rajasthan: पुष्कर मेला मे आया 7 करोड़ का घोड़ा, रोज पीता है 15 लीटर दूध, जानें इसकी खूबियां

Marwari Breed Horse Rs 7 Crore: राजस्‍थान का इंटरनेशनल पुष्‍कर मेला 2023 अपने पूरे शबाब के साथ चल रहा है, हर साल ये पशु मेला लोगों के बीच चर्चा का विषय रहता है। 

इस मेले में हर साल जानवरों को खरीदा और बेचा जाता है। इस मेले में बहुत सारे जानवरों की प्रतियोगिता भी होती है जो कि हमेशा चर्चा का विषय रहती है।

पुष्कर मेले मे आया 7 करोड़ का घोड़ा

लेकिन इस बार मेले में एक ऐसा घोड़ा आया है, जिसको उसका मालिक बेचना नहीं चाहता है लेकिन वो इतना सुंदर है कि लोग उसे खरीदने किए करोड़ों की बोली लगा रहे हैं और आपको जानकर हैरत होगी कि इसकी बोली 7 करोड़ तक लगाई जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद उसक मालिक उसे बेचने को कतई तैयार नहीं है। दरअसल ये 'फ्रेंजेड नस्ल' का मारवाड़ी घोड़ा है और इसके मालिक का नाम युवराज है जो कि पेशे से जमींदार है।

15 लीटर दूध, पांच किलो चना-दाल खाता है घोड़ा

इस घोड़े की उम्र चार साल की है और वो युवराज के साथ एक साल से हैं। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक ये हाईटेक घोड़ा लग्जरी लाइफ जीता है। इसकी डाईट में 15 लीटर दूध, पांच किलो चना-दाल खाते हैं। यहां तक कि वो उसके आने-जाने के लिए मेडिकल एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है।

हर महीने एक लाख रु खर्च होता है घोड़े पर

इस घोड़े की ठाट-बाट देखकर हर कोई हैरान है लेकिन इसका मालिक इसे किसी भी कीमत पर छोड़ना या बेचना नहीं चाहता है, हालांकि युवराज का कहना है कि' इस घोड़े पर हर महीने करीब एक लाख रु खर्च होते हैं।'

खास बातें

आपको बता दें कि राजस्थान के पुष्कर में लगने वाला पशु मेले में देश-विदेश के लोग शामिल होते हैं। ये मेला हर साल कार्तिक मास में लगता है इसलिए इसे 'कार्तिक मेला' भी कहा जाता है। ये पर्यटन के खास आकर्षण में से एक है। इसमें पशुओं की खरीद-फरोख्त के अलावा बहुत सारे पारंपरिक और सांस्कृतिक आयोजन भी होते हैं। पुष्कर झील के किनारे लगने वाले इस मेले में ऊंट दौड़ होती है, जिसे देखने के लिए विदेश पर्यटक भी आते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)