मोतिहारी
भारत नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 355 के समीप मुर्गी फार्म के पीछे छुपा कर रखे करीब 30 लाख का तस्करी का समान हुआ बरामद, रात्री में नेपाल भेजने की थी योजना..., झरौखर थाना पुलिस, 20वी बटालियन भंगहा एसएसबी एवं कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की है करवाई। घोड़ासहन के भारत नेपाल के सीमावर्ती खरसलवा गांव के मुर्गी फार्म में हुई है करवाई..। उक्त करवाई के बाद से तस्करों में मचा हड़कंप