IND vs AUS, final: फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया, छठी बार ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन

Digital media News
By -
1 minute read
0
IND vs AUS, final: फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया, छठी बार ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन

IND vs AUS, World Cup 2023 final cricket: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को हुए फाइनल मैच में कंगारू टीम में टीम इंडिया को 6 विकेट से मात दी।

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व चैंपियन बन गई है। सलामी बल्लेबाज ट्रैविड हेड की शतकीय पारी और लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी ने टीम इंडिया के तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के ख्वाब को चकनाचूर कर दिया। 

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 240 रनों का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का आसान लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैविस हैड ने 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)