इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व चैंपियन बन गई है। सलामी बल्लेबाज ट्रैविड हेड की शतकीय पारी और लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी ने टीम इंडिया के तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के ख्वाब को चकनाचूर कर दिया।
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 240 रनों का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का आसान लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैविस हैड ने 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ