Earthquake: नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, 130 से ज्यादा मौतें, मचा हाहाकार, देखें खौफ़नाक वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Earthquake: नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, 130 से ज्यादा मौतें, मचा हाहाकार, देखें खौफ़नाक वीडियो
Earthquake Alert: शनिवार की सुबह हिमालय की गोद में बसे नेपाल में 5.6 रिक्टर के एक और भूकंप ने दस्तक दी। इस भूकंप ने सैंकड़ों लोगों की जान ली। जहां एक तरफ नेपाल सिस्मोलॉजिकल सेटर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.4 थी वहीं जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस के हिसाब से भूकंप 5.7 रिक्टर का रहा।

इसके अलावा US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप 5.6 तीव्रताकाथा।



करनाली प्रांत के पुलिस स्पोकपर्सन गोपाल चंद्र भट्टाराय ने बताया किAFP के मुताबिक 130 लोगों की अभी तक मौत हुई है और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ने की आशंका जताई गई है। वहीं नेपाल के मीडिया आउटलेट्स और PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तीव्र भूकंप में 125 लोगों की जान गई है। ये भूकंप नेपाल के जाजरकोट जिले से शुरू हुआ था। जाजरकोट और रुकुम जिलों में 140 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं और कम से कम 80 लोगों की मौत हुई है।

जाजरकोट के स्थानीय अधिकारी हरिष चंद्र शर्मा ने बताया कि भूकंप की वजह से संपर्क कर पाने में दिक्कतें आ रही हैं। जाजरकोट एक पर्वतीय इलाका है जिसकी आबादी 1,90,000 है। सारे गांव अलग-अलग जगहों पर बसे हैं। पश्चिमी रुकुम के पुलिस अधिकारी नमाराज भट्टाराय ने बताया कि बचाव और सर्च अभियान अभी जारी है। ब्लॉक हो गई सड़कों और भूकंप की वजह से आए लैंडस्लाइड्स की वजह से गिरे मलबे को हटाया जा रहा है।


नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने जान और माल की हानि को लेकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासन को तेजी से सर्च और बचाव अभियान करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेपाल में आए भूकंप को लेकर दुख व्यक्त किया है।साथ ही इस कठिन समय में नेपाल को हर संभव मदद पहुंचाने का वादा किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)