Viral Video: इस महिला की बातें सुन 'इंसानों की तरह' आश्चर्यचकित दिखा कुत्ता, क्यूट अंदाज पर दिल हारे यूजर्स, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: इस महिला की बातें सुन 'इंसानों की तरह' आश्चर्यचकित दिखा कुत्ता, क्यूट अंदाज पर दिल हारे यूजर्स, देखें वीडियो
Dog funny video: एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. जिसमें वह एक महिला की बात सुनकर 'इंसानों की तरह' हैरान होते हुए दिखता है. वह कुत्ता महिला की बातें सुनते हुए अपनी आंखों को चौड़ा लेता और काफी उत्साहित दिखता है.

कुत्ते का यह क्यूट अंदाज आपके दिल को छू लेगा. उस कुत्ते को नाम विन्नी है. वह लैब्राडोर नस्ल का डॉग है.
विन्नी कुत्ते को अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जाता है. सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर इस कुत्ते के वीडियो को हैरिसन ब्रॉकलेहर्स्ट नाम के शख्स ने शेयर किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे विन्नी कुत्ता उस महिला को फोन पर बातचीत करते हुए आश्चर्यचकित दिखता है. वह महिला अपने किसी दोस्त से फोन पर बातचीत कर रही थी.

विन्नी कुत्ते का वीडियो


क्लिप में दिखता है- विन्नी कुत्ता एक सुनहरे बालों वाली महिला के पास बैठा हुआ है. वह महिला फोन पर किसी से बातचीत कर रही है. विन्नी कुत्ता फोन पर बात कर रही उस मालिक को हैरानी के साथ देख रहा है. चैट के दौरान, कुत्ते को महिला की ओर चौड़ी आंखों से देखते हुए और उत्साहित होते हुए देखा गया, जब उस महिला ने 'मम्मी और डैडी', 'वेलीज़', 'बॉल' और 'ट्रीट्स' जैसे शब्द कहे.

‘इंसानों जैसा है विन्नी कुत्ता’

वीडियो के आखिर में, विन्नी कुत्ते को उछल कर उस महिला के चेहरे को चाटते हुए दिखता है. जिस पर वह महिला खिलखिला कर हंस उठती है. वह कुत्ते को दुलार करती है. क्लिप को ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर शेयर करने वाले हैरिसन ब्रॉकलेहर्स्ट को भी हंसते हुए सुना गया. यह प्यारा कुत्ता पहली बार तब वायरल हुआ जब उसने अपने मालिक के घर आने पर अपनी प्रतिक्रिया से दुनिया भर के लोगों का दिल चुरा लिया. डेलीस्टार से बात करते हुए, हैरिसन ने कहा कि विन्नी ‘हर समय हमारे साथ इसी तरह बातचीत करता है. वह ‘इंसानों जैसे एक्सप्रेशंस’ देता है. उन्होंने विन्नी कुत्ते को ‘बहुत ही इंसान जैसा’ बताया.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)