Patna: जमीनी विवाद अवैध संबंध! या दूध का बाकी पैसा आखिर क्या है ट्रिपल मर्डर केस की मुख्य वजह, जानिए
पटना. राजधानी पटना के फतुहा थानाक्षेत्र के सुरगापुर गांव में बीते देर रात दूध का बकाया राशि मांगने के मामूली से विवाद को लेकर दो गुटों में हुए जमकर गोलीबारी मामले में तीन लोगों की हुई मौत के बाद सुरगापुर गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है. तीनों शवो का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. शवो के गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.
परिजनों के रुदन और क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. बाद में पुलिस की उपस्थिति में तीनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए फतुहा के समसपुर स्थित श्मशान घाट भेज दिया गया. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने भी गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली. वहीं अपराधियों की धर पकड़ को लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के अलग-अलग बयान आने से घटना का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
पुलिस अधिकारी मृतक के परिजनों से बयान लेकर घटना के ठोस नतीजे पर पहुंचने की कवायद में जुटे नजर आ रहे हैं. मृतक जयसिंह के भाई सूरज कुमार ने जहां जमीनी विवाद को लेकर विरोधी गुट द्वारा गोलीबारी किए बात दोहराई है. वहीं मृतक शैलेश कुमार के भाई दीपक कुमार ने बताया कि गांव के ही रहने वाले सुधीर कुमार की पत्नी का अवैध संबंध प्रदीप कुमार के साथ था. उन्होंने बताया कि इसी प्रतिशोध में सुधीर कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं बीच बचाव करने पहुंचे शैलेश कुमार और जय सिंह को भी गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
गोलीबारी में मिंटूस कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने मृतक के परिजनों के बयान पर विधि संवत कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाते हुए मामले में अबतक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही है. एसएसपी ने अपराधियों के पास से एक राइफल और एक पिस्टल भी बरामद किए जाने की बात दोहराई है. एसएसपी ने प्रारंभिक तौर पर गोलीबारी का मूल कारण दो पक्षों के बीच पैसे का लेनदेन का विवाद बताया है. एसएसपी ने बताया कि दूध का बकाया राशि मांगे जाने को लेकर ही दो पक्ष के लोग आपस में उलझ गए थे और दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर गोलीबारी की गई.
एसएसपी की माने तो गोलीबारी में घायल मिंटूस कुमार आपराधिक चरित्र का युवक है. गौरतलब है की बीते देर रात सुरगापुर गांव में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में 50 वर्षीय जय सिंह, 40 वर्षीय शैलेश कुमार और 35 वर्षीय प्रदीप कुमार की गोली लगने से मौत हो गई थी वहीं गोलीबारी की घटना में 22 वर्षीय युवक मिंटूस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ