शर्मनाक: बेटों ने आपस में संपत्ति का बंटवारा करने के बाद बुजुर्ग मां-बाप क को घर से निकाला बाहर, जानें पूरा मामला
लेकिन, संपत्ति के लोभ में लोगों के बुढ़ापे की लाठी ही वृद्धावस्था में उनकी कमर तोड़ दे रही है।
ताजा मामला शंभूगंज प्रखंड के भलुआ गांव का है। यहां एक बुजुर्ग दंपती के तीन बेटे हैं। उन लोगों ने संपत्ति का बंटवारा तो कर लिया लेकिन मां-बाप को बोझ समझकर घर से बाहर निकाल दिया। अब ये लोग उम्र के आखिरी पड़ाव में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
मां-बाप दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज
दरअसल, भलुआ गांव के बुजुर्ग दंपती मुसहरू पंडित और चिंता देवी के तीन पुत्र हैं। इसके बाद भी दाना-पानी के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं। बुजुर्ग दंपती को तीनों पुत्रों ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पीड़ित दंपती ने बताया कि उनके पुत्र विनोद पंडित, महेश पंडित और उमेश पंडित ने सारी संपत्ति का बंटवारा कर लिया है।
अब वे लोग पिछले दो महीने से यहां-वहां भटक रहे हैं। पैतृक संपत्ति का बंटवारा से पहले गांव के पंचायत में फैसला हुआ था कि बारी-बारी से साल में चार-चार महीने सभी पुत्र मां-बाप को अपने-अपने पास रखेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
गांव वालों की भी नहीं मान रहे बात
वार्ड सदस्य पारसमणि सहित अन्य ने बताया कि सभी पुत्रों को लाख समझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी पुत्र कुछ भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। ये लोग गांव-समाज का नाम भी धूमिल कर रहे हैं। वार्ड सदस्य ने इसकी शिकायत बीडीओ एवं थाना प्रभारी से भी की है।
थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने समझाने-बुझाने की बात कही है। प्रखंड में भलुआ गांव का यह कोई पहला मामला नहीं है। करसोप, कुर्मा, झखरा, बिरनौधा इत्यादि पंचायतों से भी कई शिकायतें थाना पहुंच चुकी है।