PAK स्कोर 108/5 (27.1)
IND स्कोर 356/2 (50)
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 56 रन, शुभमन गिल ने 58 रन, विराट कोहली ने नाबाद 122 रन जबकि केएल राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज भारत पर बिल्कुल भी हावी नहीं हो पाए। पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था और इस टीम की सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान बाबर आजम थे, लेकिन उन्हें हार्दिक पांड्या ने क्लीन बोल्ड करके इस टीम को सबसे बड़ा झटका दिया।
वर्ल्ड नंबर एक वनडे बल्लेबाज को हार्दिक ने किया क्लीन बोल्ड
पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के लिए फखर जमां के साथ इमाम-उल-हक आए, लेकिन पाकिस्तान की टीम को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 17 रन पर दे दिया जब उन्होंने इमाम को 9 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद बाबर आजम आए।
भारत के खिलाफ इस मैच में बाबर आजम पूरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आए और आखिरकार उन्होंने हार्दिक पांड्या के सामने हथियार डाल दिए। हार्दिक पांड्या ने उन्हें 10 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया और यह रन उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से बनाए थे। बाबर आजम भारत के खिलाफ वनडे प्रारूप में कभी नहीं चले हैं और उनका रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ बेहद खराब रहा है और इस बार भी उन्होंने निराश किया। बाबर ने भारत के खिलाफ अब तक खेले 8 वनडे मैचों की 7 पारियों में 178 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 48 रन रहा है।