*BETTIAH :* आनेवाले कुछ ही दिनों में उत्तर बिहार के बेतिया, रक्सौल और मोतिहारी में पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति की जाएगी। आज से इसके लिए पंजीकरण की शुरुआत हो चुकी है। भारत पेट्रोलियम गैस लिमिटेड की ओर से आज बेतिया के एक निजी होटल में भाजपा सांसद सह बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने शुरुआत की।
ग्राहक के रूप में पहला अपना पंजीकरण खुद सांसद संजय जायसवाल ने कराया है। प्रेस वार्ता करते हुये उन्होंने बताया की पाईप लाईन से इस नेचुरल गैस की आपूर्ति का खर्च हमारे अन्य एलपीजी गैस सिलेंडर से काफी कम होगा। यह घरेलू गैस पाईप लाईन का सर्वे फिलहाल मोतिहारी , बेतिया व रक्सौल मे होगा। इसके बाद आगे भी यह कार्यक्रम चलेगा।
सांसद ने कहा की इसकी आपूर्ति फिलहाल गोरखपुर से आयेगी। बाद में सुगौली में प्लांट बनाया जायेगा। आज के इस कार्यक्रम मे बिहार सरकार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण साह सहित बीपीसीएल के वरीय अधिकारी सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लोगों को क्या फायदा होगा?
भारी भरकम सिलेंडर घर पर नहीं रखना होगा।
गैस खत्म होने की चिंता नहीं सताएगी।
गैस के मीटर के हिसाब से बिल आएगा।
ब्रेकिंग
मोतिहारी
मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी....ट्रक पर लदी शराब की बड़ी खेप को मोतिहारी पुलिस ने पकड़ा...।।
मोतिहारी
चरस के साथ दो महिला हुई गिरफ्तार.... छतौनी थाना क्षेत्र से हुई है गिरफ्तारी ।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ