Bihar: स्कूलों से 1.41 लाख बच्चों का नामांकन रद्द, जानें कहां कितने बच्चों के कटे नाम, देखें पुरी लिस्ट और जानें वजह भी

Digital media News
By -
0
Bihar: स्कूलों से 1.41 लाख बच्चों का नामांकन रद्द, जानें कहां कितने बच्चों के कटे नाम, देखें पुरी लिस्ट और जानें वजह भी 

राज्य के सरकारी स्कूलों में 15 सितंबर तक 1 लाख 41 हजार 485 छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द कर दिया गया है। बिना सूचना दिए लगातार 15 दिनों तक स्कूल नहीं आने छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया जा रहा है। माना जा रहा है एक साथ सरकारी और निजी विद्यालयों में नामांकित रहने के कारण बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाई के लिए नहीं आते हैं। इस कारण यह कार्रवाई की गई है। जिलों से शिक्षा विभाग को इसकी रिपोर्ट मिली है। बताया जा रहा है। कि पोशाक, छात्रवृत्ति और साइकिल सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए वैसे बच्चों का नाम भी सरकारी स्कूलों में लिखा दिया जाता है, जो वास्तविक रूप से किसी निजी स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। सबसे अधिक पश्चिम चंपारण में 10946 छात्र- छात्राओं का नाम काटा गया है। 15 सितंबर को विभिन्न जिलों में 25423 छात्र-छात्राओं के नामांकन रद्द हुए हैं। कक्षा 5 में सबसे अधिक 21145

बच्चों के नाम स्कूल से काटे गए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जिलों को निर्देश दिया था कि लगातार 15 दिनों तक विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर छात्र का नामांकन रद्द कर दिया जाए। यदि कोई छात्र छात्रा तीन दिनों तक लगातार अनुपस्थित हैं, तो उन्हें प्रधानाध्यापक के द्वारा नोटिस भेजा जाएगा। इसी क्रम में हर विद्यार्थी की ट्रैकिंग करने का भी निर्देश दिया गया था। कहा गया था कि चेक करें कि किसी बच्चे का नाम एक ही साथ दो विद्यालयों में नामांकित तो नहीं है। ऐसे छात्र सरकारी विद्यालय से नाम कटने के डर से लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित नहीं रहते हैं और बीच-बीच में आते रहते हैं। ऐसे छात्र किसी निजी विद्यालय में नियमित रूप से जाते हैं। पर, योजनाओं की राशि प्राप्त करने के लिए वह सरकारी विद्यालयों में भी दाखिला लिए हुए हैं। यह भी कहा गया है कि कुछ छात्रों के तो बाहर रहने की सूचना है, जो यहां के सरकारी विद्यालयों में नामांकित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)