इस राज्य के स्कूलों में अब हर हफ्ते होगी बस 29 घंटे की पढ़ाई, 10 दिन बिना बस्ते के भी जाएंगे बच्चे, जान लिजिए नए नियम

Digital media News
By -
1 minute read
0
इस राज्य के स्कूलों में अब हर हफ्ते होगी बस 29 घंटे की पढ़ाई, 10 दिन बिना बस्ते के भी जाएंगे बच्चे, जान लिजिए नए नियम


उत्तर प्रदेश में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले होने जा रही है. रात-दिन बस्ते के बोझ से दबे रहने वाले बच्चों को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब साल में 10 दिन बिना बस्ते के स्कूल आने का मौका देगी.

साथ ही स्कूलों में पढ़ाई के साप्ताहिक घंटे भी घटाकर 29 किए जाएंगे यानी स्कूलों में कक्षाएं कम समय तक चलेंगी. केवल प्रमुख विषयों की कक्षाएं ही ज्यादा समय तक चलाई जाएंगी. दरअसल प्रदेश सरकार अपनी नई शिक्षा नीति ला रही है, जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के नियमों को लागू करने के लिए बनाई गई है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूल स्टडी पॉलिसी (UP School Study Policy) तैयार की है, जिसमें रोजाना अब 5 से 5.30 घंटे तक ही स्कूलों में पढ़ाई हुआ करेगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)