Viral Video: मैक्सिको की संसद में पेश की गई 'एलियन' की लाश कंकाल देख मची सनसनी, देखें वीडियो

Digital media News
By -
0
Viral Video: मैक्सिको की संसद में पेश की गई 'एलियन' की लाश कंकाल देख मची सनसनी, देखें वीडियो
मैक्सिको: मैक्सिको की संसद में 700 से 800 साल पुराने ममी जैसे दो कंकाल देख सनसनी फैल गई। यूएफओलॉजिस्ट जैमे मौसन ने इन्हें पेश किया। उन्होंने दावा किया कि ये कंकाल 2017 में पेरू के कुस्क की एक खदान में मिले थे। कार्बन डेटिंग से इनकी उम्र पता चली। डीएनए टेस्टिंग से इनके मानव नहीं होने के पुख्ता सबूत मिले। इनके हाथ-पैरों में तीन-तीन अंगुलियां हैं। खोपड़ी लंबी और हड्डियां हल्की हैं। संसद में किए गए एक्स रे में इनके पेट में अंडे और कैडमियम व ऑस्मियम जैसी धातु दिखी। इनकी आनुवांशिक संरचना मनुष्यों से 30% अलग है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)