WWE के Bray Wyatt की सिर्फ 36 की उम्र में हुआ निधन, शोक में डूबा खेल जगत, इस वजह से हुई मौत

Digital media News
By -
1 minute read
0
WWE के Bray Wyatt की सिर्फ 36 की उम्र में हुआ निधन, शोक में डूबा खेल जगत, इस वजह से हुई मौत नई दिल्ली. WWE के पूर्व हैवीवेट चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 36 की उम्र में उनका दुनिया को छोड़ जाना थोड़ा हैरान कर देने वाला है. ब्रे वायट wwe के खतरनाक रेसलर्स में से एक थे. उनका जन्म अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में हुआ था. उनके निधन की खबर ट्रिपल एच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.

WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर ( एक्स) अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने लिखा, ” अभी-अभी मुझे हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा की ओर से एक कॉल आया जिन्होंने बताया कि विंडम रोटुंडा जिनको ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है. उनका आज निधन हो गया है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. हम अनुरोध करते हैं कि इस समय सभी लोग उनकी निजता का सम्मान करे.”


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रे वायट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई. वह इसी साल की शुरुआत में कोविड 19 का शिकार भी हो गए थे. इससे उनकी दिल की बीमारी थोड़ी और बढ़ गई थी. जिस कारण अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. साल 2009 में फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में उन्होंने पहली बार डेब्यू किया था. अप्रैल 2009 में वह पहली बार टीवी पर दिखे थे.
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)