Viral Video: आ गया उड़नेवाला ऑटो, अब जहाज का मजा ऑटो में ! वायरल वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

Digital media News
By -
0
Viral Video: आ गया उड़नेवाला ऑटो, अब जहाज का मजा ऑटो में ! वायरल वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर धमाल वायरल डेस्क। इंडिया में काम न बनने पर लोग कोई न कोई जुगाड़ लगा ही लेते हैं। देसी जुगाड़ का कोई जवाब नहीं। दिमाग का इस्तेमाल भी इतना की आप भी कई बार सोचे की आखिर ये कैसे हो गया ? खैर आपने छह सीटर, फाइव सीटर बाइक देखी होगी। यहां तक ट्रैक्टर से बनी हुई बाइक भी देखी होगी लेकिन क्या उड़ने वाला ऑटो देखा है? सही पढ़ा आपने। फ्लाइट में तो सब बैठते हैं लेकिन क्या आपने ऑटो में फ्लाइट का मजा लिया है?

अब फ्लाइट का मजा ऑटो में

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां ऑटो को प्लेन में तब्दील कर दिया गया। हद तो तब हो गई जब ऑटो वाला हवा की सैर कराने के लिए ऑटो में सवारी भी बैठा रहा है। इस वीडियो को ट्विटर (अब एक्स) पर प्रिया वर्मा नाम की सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है। वहीं वायरल वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आप भी देखिए अब उड़ने वाले ऑटो को-


नेटिजंस दे रहे जबरदस्त रिएक्शन।

वहीं वीडियो वायरल होने पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है जिसके पास फ्लाइट में बैठने के पैसे नहीं है वह अब ऑटो में फ्लाइट का मजा ले सकता है। इसके साथ ही कुछ लोग इसे एडिटिंग बता रहे हैं। साथ ही digital media news भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)