इतना बेवकूफ चोर कहीं देखा है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बस में कुछ यात्री चढ़ रहे हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति बस में चढ़ता है और पहली सीट पर बैठी महिला को देखता है। महिला के हाथ में उसका पर्स भी देखता है। चोर फिर झटके के साथ उस महिला के पर्स को छीनने की कोशिश करता है मगर वो इसमें फेल हो जाता है। इसके बाद चोर हंसने लगता है जैसे मानों वो महिला को जानता है और उसके साथ मजाक कर रहा था। इसके बाद चोर एक बार और कोशिश करता है मगर इस बार भी महिला का पर्स नहीं छीन पाता है। चोर शायद इस बात को भूल गया होता है कि उसके पीछे भी एक यात्री बस में चढ़ने के लिए खड़ा है। वो यात्री ये सब देखते ही बस का दरवाजा बाहर से बंद कर देता है ताकि चोर बाहर भाग ना पाए। अब क्या था, चोर भाईसाहब बस में फंस गए। इसके बाद बस ड्राइवर एक मोटा सा डंडा निकालता है और चोर की धुनाई करना शुरू कर देता है। ड्राइवर चोर को मार-मार कर उसका हाल बेहाल कर देता है। थोड़ी देर में ही मौके पर पुलिस पहुंच जाती है और उस चोर को ले जाती है।
लोगों ने कमेंट कर चोर का उड़ाया मजाक
Guy attempts to steal a woman's purse on the bus and fails miserably pic.twitter.com/2YZEeUskLn
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 8, 2023
वीडियो को सोशल मीडिया पर @CCTV IDIOTS नाम के पेज ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 मिलियन लोगों ने देख लिया है और 45 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। चोर की बेवकूफी को देखने के बाद लोगों ने जमकर उसका मजाक उड़ाया। एक यूजर ने लिखा- जब चोर फेल हो जाते हैं, मुझे देखकर बहुत अच्छा लगता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये अचनाक रोने लगता है।