अब तो ऐसा लगता है कि वायरल होने के लिए लोगों ने दिल्ली मेट्रो को अपना अड्डा बना लिया है. एक बार फिर मेट्रो में एक शख्स ने ऐसी हरकत कर दी जिसे देख यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट करने लगे.
मांग भरकर प्लेटफार्म पर घूम रहा युवक
खुद को वायरल करने के लिए लड़के साड़ी पहनकर डांस करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर डालने लगे हैं. दिल्ली मेट्रो के इस वीडियो में एक युवक सिंदूर और बिंदी लगाकर सफर करता नजर आ रहा है.
दरअसल, इस युवक के कई वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में यह शख्स अपनी पीठ पर बैग लटका कर अपने माथे पर सिंदूर और बिंदी लगाकर मेट्रो प्लेटफॉर्म पर टहलता नजर आ रहा है.
मेट्रो ट्रेन के अंदर वायरल वीडियो
वहीं एक अन्य वीडियो में यह युवक मेट्रो के अंदर भीड़ में अपनी मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए खड़ा नजर आ रहा है. इस दौरान वह फोन इस्तेमाल कर रहे एक शख्स को गौर से देखता है और हंसने लगता है. जिसके बाद दूसरा शख्स भी उसे देखता है और हैरान होकर वहां से चला जाता है.
मेट्रो के बाहर सिंदूर लगा रहा युवक
तीसरे वीडियो में यही युवक मेट्रो प्लेटफॉर्म पर मास्क लगाकर घूम रहा होता है और कैमरे के पास आकर अपना मास्क उतार लेता है. इस दौरान भी वह सिंदूर और बिंदी लगाया होता है.
इस युवक ने पहले दिल्ली मेट्रो स्टेशन के बाहर दूसरे युवक से अपनी मांग में सिंदूर डलवाया और फिर मेट्रो के अंदर सफर करने के लिए घुस गया. वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी फनी कमेंट करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा 'खून भरी मांग'. वहीं एक और यूजर ने लिखा 'देश संकट में है'.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ