बम ब्लास्ट से दहला बिहार, 2 मजदूर झुलसे, हालत गंभीर, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
2 minute read
0
बम ब्लास्ट से दहला बिहार, 2 मजदूर झुलसे, हालत गंभीर, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, जानें पूरा मामला अररिया में हुए बम धमाके से दहशत फैल गई। शुक्रवार को झमाझम बारिश के बीच फारबिसगंजस के ढोलबज्जा के कुप्पी टोला स्थित एबीसी नहर पर लावारिश बम विस्फोट हो जाने से दो महादलित मजदूर घायल हो गए। एक मजदूर की आंख में विस्फोटक पदार्थ लगी है, जबकि दूसरे को पैर में गंभीर चोट आई है। बताया जाता है दोनों मजदूर शौच के लिए नहर के रास्ते जा रहे था। इसी बीच पैर की ठोकर लगने से विस्फोट हो गया और जोरदार आवाज के साथ चिंगारी फैली और इसी दौरान दोनों घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची, और इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूरी जानकारी ली। 

बैग में रखा था बम, पैर लगते ही हुआ धमाका
घायल मजदूर में एक मनोज ऋषि देव और दूसरा रवि ऋषिदेव है। मनोज को आंख में विस्फोटक पदार्थ लगा है, जबकि रवि का पैर बुरी तरह से घायल है। घायलों ने बताया कि वे दोनों आदमी शौच के लिए नहर होकर जा रहे थे। बारिश भी हो रही थी इसी बीच रास्ते के किनारे प्लास्टिक के झोला में कुछ सामान दिखा और वह झोला पैर से टकरा गया। जैसे ही झोला पैर से टकराया विस्फोट हो गया। चिंगारी फैली और जोरदार आवाज आई। इसी में जहां मनोज ऋषि देव के आंख में विस्फोटक पदार्थ लगा और वही बेहोश होकर गिर गए । 

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मदद की, दोनों घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया गया। इसी बीच घटना की सूचना पर एसडीपीओ खुशरू सिराज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष आफताब अहमद, दारोगा रौनक कुमार, अमर कुमार सहित पुलिस बल पहले घटनास्थल पर जाकर मामले की तफ्तीश की। फिर वहां से अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना के बाबत जानकारी ली। फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि पुलिस कई एंगल से इसकी जांच कर रही है। तथ्य पर पहुंचने का प्रयास हो रहा है कि आखिर सुनसान जगह पर अज्ञात बम कैसे और कहां से आया, कौन लाया। घटना के पीछे की क्या सच्चाई है। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस
ऑन ड्यूटी चिकित्सक मनोज कुमार ने बताया कि दो मरीज घायल अवस्था में आए। एक के आंख में तथा दूसरे के पैर घायल थे। आंख में एवं पैर में विस्फोटक पदार्थ लगने की आशंका है, संभव है कि बम आदि के अवशेष से दोनों घायल हुए हो। एसडीपीओ खुशरू सिराज ने कहा कि विस्फोटक की वजह से दो मजदूर घायल हुए हैं। प्रारंभिक जांच की गई है। दोनों घायलों में एक घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। बाकी जांच अभी जारी है। समय आने के बाद सारी बातों का खुलासा हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)