LPG Price: नए साल से पहले लोगों को न्यू ईयर गिफ्ट, आज से इतने रुपए सस्‍ता हुआ गैस सिलेंडर

Digital media News
By -
0
LPG Price: नए साल से पहले लोगों को न्यू ईयर गिफ्ट, आज से इतने रुपए सस्‍ता हुआ गैस सिलेंडर

हर महीने की पहली तारीख को देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट होते हैं। लेकिन इस बार केन्द्र सरकार ने उपभोक्ताओं को क्रिसमस और नए साल का प्री गिफ्ट दिया है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 22 दिसंबर को एलपीजी सिलेंडर के रेट को अपडेट कर दिया है।

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 39.50 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1757.50 रुपए में मिलेगा। हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कीमतों में कटौती आज यानी 22 दिसंबर से लागू होगी।

इससे पहले यह थी कीमतें
इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी। कीमत में 39.50 रुपये की कटौती के बाद कमर्शियल सिलेंडर अब कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा।

नवंबर में भी हुई थी कीमतों में कटौती
बता दें कि इससे पहले नवंबर में भी कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 57 रुपए की कमी हुई थी। इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया था। वहीं, 16 नवंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं बात करें घरेलू LPG सिलेंडर की तो अगस्त के बाद से इनके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं
बता दें कि पिछले कुछ समय से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कमी नहीं हुई है। आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम की गई थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है। वहीं चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। बता दें कि LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)