वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ठाणे के एक कॉलेज छात्र को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिसर से निलंबित कर दिया गया. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.जोशी बेडेकर कॉलेज में बारिश के दिन के एक शारीरिक प्रशिक्षण सत्र का यह वीडियो साथी छात्र द्वारा रिकॉर्ड किया गया था. विश्वविद्यालय के एक सीनेट सदस्य ने कहा, ''इस यूनिट के एनसीसी प्रशिक्षक का हाल ही में तबादला हुआ था.
ठाणे के एक कॉलेज में #NCC छात्रों की डंडे मारकर बेरहमी से पिटाई की जा रही है, इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं करना चाइये, तुरंत ऐसे अधकारी पर एक्शन लिया जाए, #Thane #NCCtraining #Maharashtra#viralvideo @CMOMaharashtra @DGPMaharashtra @dvkesarkar @BandhuNews_in pic.twitter.com/XnofnJhyae
— ilyas khan (@ilyasilukhan) August 3, 2023
कैसे हुई ये घटना?
शिक्षकों की अनुपस्थिति में वरिष्ठ कैडेट के कार्यभार संभालने के कारण यह घटना हुई.''ठाणे का जोशी बेडेकर कॉलेज दो अन्य सहयोगी संस्थानों-बंदोडकर कॉलेज और वीपीएम पॉलिटेक्निक के साथ मिलकर एनसीसी इकाई का संचालन करता है. बंदोडकर कॉलेज के आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया गया है.
कॉलेज प्रशासन ने मामले पर लिया संज्ञान
कॉलेज के एक सूत्र ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया है और दंडात्मक कार्रवाई और सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.मुंबई विश्वविद्यालय के कुछ सीनेट सदस्यों ने इस बीच कुलपति से संपर्क किया और प्रशिक्षक को दूसरे कॉलेज में स्थानांतरित किए जाने के बाद छात्रों को एनसीसी प्रशिक्षण की अनुमति देने के लिए कॉलेज के प्राधानाचार्य के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.