Seema Haider: सीमा हैदर जल्द लेंगी बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म में निभाएंगी RAW एजेंट का किरदार...

Digital media News
By -
2 minute read
0
Seema Haider: सीमा हैदर जल्द लेंगी बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म में निभाएंगी RAW एजेंट का किरदार...बीते दिन खबर आई थी की पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को एक फिल्ममेकर ने फिल्म ऑफर की थी और इसके बाद काफी चर्चा हुई थी। पता चला था कि ये फिल्ममेकर उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर फिल्म बना रहा है। लेकिन अब जो खबर सामने आई है वो काफी चौकाने वाली है क्योंकि सीमा हैदर के किरदार को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सीमा हैदर एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाने वाली हैं जोकि लोगों को काफी ज्यादा हैरान कर रहा है।

Nitin Desai- करोड़ों के कर्ज में थे नितिन देसाई, सुसाइड के बाद सामने आई चौकाने वाली खबर!

अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला जिसपर शक था कि वो आईएसआई एजेंट हैं, अब वो भारत की सबसे प्रतिष्ठित एजेंसी के एक अधिकारी की भूमिका में होंगी।

ऑडिशन के लिए बुलाया गया

खबरें हैं कि इस फिल्म का ऑफर सचिन और सीमा दोनों ने स्वीकार कर लिया है। जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की एक टीम ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से उनकी फिल्म 'ए टेलर मर्डर स्टोरी' के लिए ऑडिशन देने के लिए मुलाकात की थी।

यह बात तब सामने आई है जब कुछ दिनों पहले एक वीडियो में सीमा हैदर और सचिन मीना को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक नए घर में रहने के बाद आने वाली कठिनाइयों को दिखाया गया था।

सीमा हैदर की मानें तो वो भारत में काफी ज्यादा खुश हैं और उन्होने कहा था कि वो प्यार में भारत आई हैँ। सीमा हैदर अकेले नहीं आईं बल्कि उनके साथ उनके 4 बच्चे आए थे। पबजी के माध्यम से दोस्ती और फिर प्यार ये काफी चौकाने वाला था क्योंकि सीमा हैदर पहले से ही शादीशुदा थीं।

गौरतलब है कि वो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आईं और अब सचिन के साथ शादी करके साथ रह रही हैं। फिल्म के अलावा सीमा हैदर को एक गुजराती कारोबारी ने नौकरी का ऑफर भी दिया था और महीने के 50-50 हजार रुपए देनें की वादा करते हुए लेटर भेजा था। हालांकि अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि इसको स्वीकार किया गया है या नहीं..

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)