पर्सेफोन के डांस का गदर
जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसमें एआई से जेनरेटेड पर्सेफोन को डांस करते हुए दिखाया गया है और इसे देख आपकी नजरें थम जाएगी। इस वीडियो में इस पर्सेफोन को एआई से बनाया गया और वह ‘सजाऊंगा लुट कर दी तेरी बदन की डाली को’ बॉलीवुड गाने पर डांस कर रहा है। इस मूर्ति की एनर्जी और डांस देख शायद आप तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और आपकी निगाहें टिक जाएगी कि आखिर यह क्या हो रहा है।
एआई का कमाल देख चौंके लोग
James Gerde इंस्टाग्राम चैनल से जारी इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर तैयार बरसा रहे हैं। इस वीडियो को 151 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं वहीं इसे लोग ताबड़तोड़ शेयर भी कर रहे हैं। बता दें कि इस चैनल पर एआई जनरेटर काफी वीडियो है जिसे देखकर शायद आप हैरान रह जाएंगे और आपकी नजरें टिक जाएगी।
वीडियो देख यूजर्स कर रहे तारीफ
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “वाह क्या डांस है।” एक और यूजर ने कहा, “इसे कहते हैं टैलेंट।” वहीं एक और यूजर का कहना है कि “बॉलीवुड सॉन्ग लगाने के लिए शुक्रिया।” एक और यूजर का कहना है कि ग्रीक डांसिंग हिंदी गानों पर क्या मिक्सर है तो एक और यूजर ने कहा सो कूल। एक यूजर का कहना है, “पर्सेफोन यही करते थे।”
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ