Viral Video: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय', मासूम के ऊपर से गुजर गई 3 बाइक, फिर भी नहीं आई बच्ची को खरोंच

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय', मासूम के ऊपर से गुजर गई 3 बाइक, फिर भी नहीं आई बच्ची को खरोंच हाइवे पर चलते वक्त इंसान को बेहद चौकन्ना रहने की जरूरत है. कब वो हादसे का शिकार हो जाए, कोई नहीं जानता. अक्सर लोग बच्चों को हाइवे के किनारे किसी कारण से उतार देते हैं और शरारत में बच्चे रोड की तरफ भागने लगते हैं. पर ये स्थिति कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Bike run over girl viral video) हो रहा है जिसमें ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है. रोड पर एक बच्ची भागते हुए पहुंच जाती है और सड़क हादसे (kid road accident video) का शिकार हो जाती है. पर उसके बाद जो होता है, वो देखकर आपको आंखों पर यकीन ही नहीं होगा और आप एक ही बात सोचेंगे, “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोए”इंस्टाग्राम अकाउंट @earth.reel पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक छोटी बच्ची सड़क हादसे (3 bikes run over girl viral video) का शिकार होती नजर आ रही है. पर उसकी किस्मत अच्छी रहती है कि 3 बाइक गुजर जाने के बाद भी उसे कुछ नहीं होता और वो जिंदा बच जाती है. पर ये होता कैसे है, इसके लिए आपको ये वीडियो देखना पड़ेगा!

बच्ची की बच गई जान

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची भागते हुए हाइवे की तरफ जाती है. अचानक तेज रफ्तार से आ रही बाइक उसके ऊपर चढ़ जाती है जिससे वो गिर जाती है. फिर दूसरी बाइक और तीसरी बाइक भी उसके ऊपर से गुजरती है. बस राहत इस बात की रहती है कि बाइक पूरी उसके ऊपर से नहीं, बल्कि बेहद नजदीक से गुजरती है. उतनी देर में उसकी मां भागते हुए आती है और उसे गोद में उठा लेती है. कुछ पल के लिए लगता है कि बच्ची मर चुकी है, पर वो हिलने लगती है और मां रोते-रोते उसे प्यार करने लगती है.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये सिर्फ देखने का फेर है, बाइक ने उसे बड़ी ट्रक से बचाया है. एक ने कहा कि माता-पिता को जेल भेज देना चाहिए क्योंकि उन्होंने बच्चे की अच्छे से देखभाल नहीं की है.
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)