बच्ची की बच गई जान
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची भागते हुए हाइवे की तरफ जाती है. अचानक तेज रफ्तार से आ रही बाइक उसके ऊपर चढ़ जाती है जिससे वो गिर जाती है. फिर दूसरी बाइक और तीसरी बाइक भी उसके ऊपर से गुजरती है. बस राहत इस बात की रहती है कि बाइक पूरी उसके ऊपर से नहीं, बल्कि बेहद नजदीक से गुजरती है. उतनी देर में उसकी मां भागते हुए आती है और उसे गोद में उठा लेती है. कुछ पल के लिए लगता है कि बच्ची मर चुकी है, पर वो हिलने लगती है और मां रोते-रोते उसे प्यार करने लगती है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये सिर्फ देखने का फेर है, बाइक ने उसे बड़ी ट्रक से बचाया है. एक ने कहा कि माता-पिता को जेल भेज देना चाहिए क्योंकि उन्होंने बच्चे की अच्छे से देखभाल नहीं की है.