UP: 16 साल की युवती से छेड़छाड़, विरोध किया तो दबंगों ने पिलाया सैनिटाइजर, हुई मौत, जानिए पूरा मामला

Digital media News
By -
2 minute read
0
UP: 16 साल की युवती से छेड़छाड़, विरोध किया तो दबंगों ने पिलाया सैनिटाइजर, हुई मौत, जानिए पूरा मामला Bareilly Crime News: छेड़छाड़ का विरोध करना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 16 साल की नाबालिग छात्रा को भारी पड़ गया। आरोपियों ने जबरन उसे सैनिटाइजर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने छात्रा के शव को मिली बाईपास हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया।

परिजनों की मांग थी कि सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो। जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। साथ ही, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आजतक की खबर के मुकाबिक, 27 जुलाई को 11वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। तभी एक आरोपी उदेश राठौड़ ने उसे रोका और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। उदेश के साथ तीन अन्य युवक भी मौजूद थे।

आरोप है कि जब छात्रा ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसे जबरन सैनिटाइजर पीने के लिए मजबूर किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान पीड़िता के भाई ने उसे बचाने की कोशिश की तो, उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था।

जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैनिटाइजर पीने के बाद लड़की की हालत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Jyoti Maurya की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पति आलोक के आरोपों पर नियुक्ति विभाग ने दिए जांच के आदेश

पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़िता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)