Viral Video: देखी है कभी कोबरा और नेवले की ऐसी लडाई? नेवले ने मुंह से पकड़कर सांप का किया बुरा हाल

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: देखी है कभी कोबरा और नेवले की ऐसी लडाई? नेवले ने मुंह से पकड़कर सांप का किया बुरा हाल दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है कोबरा. कोबरा की कई प्रजातियां होती हैं जिसमें किंग कोबरा सबसे खतरनाक माना जाता है. कोबरा सांप का जहर इतना खतरनाक होता है कि उसके काटने पर इंसान तक कुछ मिनटों में मौत के घाट उतर जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि ऐसे जहरीले सांपों का भी एक काल है! एक जीव है जो इस तरह के जहरीलें सांपों को मारने में जरा भी नहीं हिचकता और उसके सामने कोबरा हो या फिर ब्लैक मांबा जैसे अन्य जहरीले सांप (Snake mongoose fight video), सब बेहाल ही नजर आते हैं. इन दिनों कोबरा और इस जीव का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

हम बात कर रहे हैं नेवले की. आप तो जानते ही होंगे कि नेवले और सांप (Cobra Mongoose video) की दुशमनी कितनी खतरनाक होती है. पर सांप, नेवले से बहुत डरते हैं और नेवले, सांपों का शिकार तक कर लेते हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट @rizal.rayan_ पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें कोबरा सांप और नेवले के बीच लड़ाई होती नजर आ रही है. पहली नजर में देखने पर लग रहा है कि सांप तो नेवले को पल भर में हरा देगा, पर जब नेवला हमला करना शुरू करता है, तो सांप की हालत बुरी हो जाती है.

सांप और नेवले में क्यों है दुश्मनी? कौन किस पर पड़ता है भारी? जान लीजिए विज्ञान के अनुसार जवाब

नेवले ने सांप को चटाई धूल!

वीडियो में सांप अपना फन उठाए नेवले के सामने मौजूद है. सांप उसपर हमला करता है पर नेवला अपनी स्पीड से बगल हो जाता है और पलक झपकते ही सांप के मुंह को, अपने मुंह से पकड़ लेता है. इसके बाद वो उसका हाल बेहाल कर देता है और सांप धूल चटा देता है. सांप बचने के लिए तड़पता दिख रहा है, मगर नेवला उसका मुंह नहीं छोड़ता और ऐसा लग रहा है, जैसे धीरे-धीरे नेवले की जान चली जा रही है.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि नेवले ने बहुत अच्छा काम किया. वहीं एक ने कहा कि एक ने कहा कि कैमरामैन चाहता तो सांप को बचा सकता था. एक ने कहा कि नेवला बहुत हिम्मती लग रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)