लड़की ने दिखाया करतब
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की किसी रोड पर ये करतब दिखा रही है. उसने एक पीढ़े के ऊपर गोल डिब्बा रखा है जो दोनों तरफ से खुला हुआ है. उसके ऊपर उसने एक लकड़ी का बड़ा बोर्ड रखा है. डिब्बा छोटा है इस वजह से लकड़ी का बोर्ड इधर से उधर हिलता दिख रहा है. लड़की उस बोर्ड पर खड़ी हो जाती है और अपने सिर पर एक बड़ी कटोरी रखती है. इसके बाद उसी लकड़ी के बोर्ड पर आगे की तरफ कई और छोटी कटोरियां एक के ऊपर एक रख दी जाती है. लड़की जैसे ही पैर को बोर्ड के पिछले हिस्से पर रखती है, वो कटोरियां उछलकर उसके सिर पर रखी बड़ी कटोरी पर सही हिसाब से आकर बैठ जाती हैं. ऐसा बैलेंस बनाना वाकई हैरान करने वाली बात है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 7 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लड़की के टैलेंट की तारीफ करने के लिए शब्द ही नहीं हैं. एक ने कहा कि ये आसान नहीं है, लड़की की तारीफ होनी चाहिए. एक ने कहा कि लड़की का टैलेंट गजब का है. एक ने कहा कि लड़की ने कितनी एक्यूरेसी से ये कारनामा किया है.