Viral Video: लड़की ने किया गज़ब का कारनामा, हिलते हुए बोर्ड पर बनाया बैलेंस, फिर ऐसे दिखाया करतब, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: लड़की ने किया गज़ब का कारनामा, हिलते हुए बोर्ड पर बनाया बैलेंस, फिर ऐसे दिखाया करतब, देखें वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं जो तेजी से वायरल होने लगते हैं. कभी आपको लोग गाना गाते नजर आ जाएंगे तो कभी नाचते हुए दिख जाएंगे. जदू से लेकर अन्य तरह के करतब दिखाकर लोग दूसरों का ध्यान अपनी ओर खूब खींचते हैं. पर उनमें से फेमस हर कोई नहीं हो पाता. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की (Girl balance on wooden board viral video) गजब का करतब दिखाती नजर आ रही है, और शायद ही आपने इससे पहले ऐसा कुछ देखा होगा.इंस्टाग्राम अकाउंट @meerkat.mediaa पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक लड़की (Girl stunt on road video) करतब दिखा रही है. वो एक लकड़ी के बोर्ड पर खड़ी है जो असंतुलित पोजीशन पर नजर आ रहा है मगर उसके बावजूद भी वो कमाल का बैलेंस बनाकर अपने सिर पर ढेर सारी कटोरियां उछालकर रख लेती है.

लड़की ने दिखाया करतब

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की किसी रोड पर ये करतब दिखा रही है. उसने एक पीढ़े के ऊपर गोल डिब्बा रखा है जो दोनों तरफ से खुला हुआ है. उसके ऊपर उसने एक लकड़ी का बड़ा बोर्ड रखा है. डिब्बा छोटा है इस वजह से लकड़ी का बोर्ड इधर से उधर हिलता दिख रहा है. लड़की उस बोर्ड पर खड़ी हो जाती है और अपने सिर पर एक बड़ी कटोरी रखती है. इसके बाद उसी लकड़ी के बोर्ड पर आगे की तरफ कई और छोटी कटोरियां एक के ऊपर एक रख दी जाती है. लड़की जैसे ही पैर को बोर्ड के पिछले हिस्से पर रखती है, वो कटोरियां उछलकर उसके सिर पर रखी बड़ी कटोरी पर सही हिसाब से आकर बैठ जाती हैं. ऐसा बैलेंस बनाना वाकई हैरान करने वाली बात है.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 7 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लड़की के टैलेंट की तारीफ करने के लिए शब्द ही नहीं हैं. एक ने कहा कि ये आसान नहीं है, लड़की की तारीफ होनी चाहिए. एक ने कहा कि लड़की का टैलेंट गजब का है. एक ने कहा कि लड़की ने कितनी एक्यूरेसी से ये कारनामा किया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)