Viral Video: भालू है या इंसान? लोग हुए कन्फ्यूज... VIDEO देख लोग हैरान- देखिए वायरल वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: भालू है या इंसान? लोग हुए कन्फ्यूज... VIDEO देख लोग हैरान- देखिए वायरल वीडियो Bear Viral Video: चीन के झेजियांग प्रांत (Zhejiang) का एक चिड़ियाघर (Chinese Zoo) सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक भालू इंसानों की तरह हरकतें करता नजर आया था। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, चिड़ियाघर में उसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

खबर में आगे पढ़ें-

खबरों में चीन का चिड़ियाघर
इंसानों जैसी हरकतें करता दिखा भालू
वायरल वीडियो पर लोगों ने उठाए सवाल
इंसानों जैसी हरकतें करता दिखा भालू

सोशल मीडिया पर चीन के एक चिड़ियाघर का वीडियो खूब धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में एक काले भालू को इंसानों की तरह दो पैर पर खड़े होते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, जब एक टूरिस्ट उसकी तरफ कुछ फेंकता है तो वह बिल्कुल इंसानों की तरह ही उसे लपकने के लिए नीचे झुक जाता है। अब ये भालू लोगों की नजरों में आ गया है जिनका कहना है कि 'जानवर के सूट में ये एक इंसान है'।

वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। वीडियो पर लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं। किसी ने कहा कि 'ये भालू सूट में स्टाफ का कोई मेंबर हो सकता है', तो कुछ लोगों ने 'भालू की कमजोरी' को लेकर सवाल उठाया। वहीं, कुछ यूजर्स ने चुटकी भी ली और लिखा कि 'ये चीन है, यहां कुछ भी हो सकता है'।



भालू के वायरल वीडियो पर क्या बोला चिड़ियाघर?

लोकल मीडिया के अनुसार, Angela नाम के मलायन सन भालू का वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है। इसका असर यूं हुआ कि अब Hangzhou Zoo में विजिटर्स की संख्या 30 प्रतिशत बढ़कर प्रति दिन लगभग 20,000 हो गई है। इस बीच, Zoo ने भालू के इंसान होने की खबर को खारिज कर दिया है। उसने साफ तौर पर कहा कि Angela कोई इंसान नहीं, बल्कि एक भालू ही है।

स्टाफ ने लोकल मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारा चिड़ियाघर सरकार द्वारा संचालित है इसलिए इस तरह की स्थिति हो ही नहीं सकती। गर्मियों में तापमान लगभग 40 डिग्री होता है। ऐसे में आप ज्यादा देर फर वाला सूट पहनकर बैठ ही नहीं सकते"।

आपको क्या लगता है- ये भालू है या सूट पहनने वाला कोई इंसान?

ये भी पढे़ंः अच्छा भला आदमी था, 13 लाख खर्च कर बन गया कुत्ता! बोला- 'बचपन का सपना हुआ पूरा'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)