शुरुआत में गैराविटो ने 140 बच्चों की हत्या की बात कबूली. लेकिन बाद में पूछताछ में गैराविटो ने बताया कि उसने 193 लोगों की हत्या की, जिसमें से 190 बच्चे शामिल थे. ज्यादातर बच्चों की उम्र 8 से 16 साल के बीच रही. गैराविटो कितना खूंखार अपराधी है. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि वह मासूमों को शिकार बनाने से पहले उन्हें पीटता था. कई मौकों पर उसने बच्चों को अपनी हवस का शिकार भी बनाया. अधिकतर बच्चों की हत्या उसने गला रेतकर की.
: शादी के पहले था अफेयर, बहू का गला काट गैंस चैंबर में फेंका शव; सास-ससुर अरेस्ट
कब गिरफ्तार हुआ गैराविटो?
लुइस अल्फ्रेडो गैराविटो ने 1992 से लेकर 1999 तक इन हत्याओं को अंजाम दिया. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि उसके शिकार की संख्या 300 से ज्यादा हो सकती है. 1999 में गैराविटो को एक नाबालिग के साथ यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह 140 बच्चों का हत्यारा है. इसके बाद अदालत ने गैराविटो को 1,853 साल की सजा सुनाई. बाद में पता चला कि उसने 140 नहीं, बल्कि 193 मासूमों की हत्या की थी.
क्यों रिहा हो सकता है गैराविटो?
दरअसल, कोलंबिया में जेल की सजा 40 साल तक सीमित है. आधी सजा पूरी होने के बाद अगर किसी कैदी का व्यवहार अच्छा रहता है, तो उसे जल्दी रिहा कर दिया जाता है. 40 साल वाले नियम के हिसाब से गैराविटो ने अपनी सजा का आधा वक्त जेल में बिता लिया है. इसलिए वह पैरोल के लिए एलिजिबल हो गया है. 2021 में भी उसे पैरोल दिए जाने की बात हो रही थी, मगर एक जज ने ऐसा होने पर रोक लगा दी थी. गैराविटो की बाहर आने की खबरों से लोगों में खासा नाराजगी है.
: श्मशान में गर्लफ्रेंड की अर्थी और घरवालों से छिपकर पहुंच गया बॉयफ्रेंड, इसके बाद
कैसे मासूमों को शिकार बनाता था हत्यारा?
गैराविटो ने किस तरह मासूमों को अपनी हवस और सनक का शिकार बनाया, ये खुद उसने अपने मुंह से बताया था. पुलिस को उसने बताया कि वह एक भिखारी या साधु के भेष में घूमता था. वह मासूम बच्चों के पास जाता और उन्हें पैसे, मिठाई या सोडा का लालच देता. एक बार बच्चा उसके झांसे में आ जाता तो वह उसे अपने ठिकाने पर ले जाता.
यहां पहले तो वह बच्चों के साथ दुष्कर्म करता और फिर उन्हें जमकर पीटता. आखिर में जब उसका मन भर जाता, तो वह उनकी गला रेतकर हत्या कर देता. हत्यारे ने पुलिस को ये भी बताया था कि उसकी अंदरूनी आत्मा उसे हत्या करने के लिए कहती थी. गैराविटो ने बताया था कि बचपन में उसके पड़ोसी ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ