Pakistan Terrorist Attack: आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद दहशतगर्दों की चपेट में है। हाल ही में 13 अगस्त को बलूचिस्तान में चीनी इंजीनियरों के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 4 चीनी नागरिक और 9 पाकिस्तानी सैनिक की मौत हुई थी। वहीं अब रविवार (20 अगस्त) को खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले में 11 मजदूरों की मौत हो गई।
पाकिस्तानी मीडिया जिओ न्यूज के मुताबिक रविवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान आदिवासी जिले में एक आतंकवादी हमले में कम से कम 11 मजदूरों के मारे जाने की खबर हैं, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
उत्तरी वजीरिस्तान के उपायुक्त रेहान गुल खट्टक ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार देर रात शावल तहसील में गुल मीर कोट के पास धमाका किया और 16 मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन को उड़ा दिया।
मजदूरों के वाहन को बम से उड़ाया
खट्टक ने कहा कि एक निर्माणाधीन सरकारी इमारत में काम करने वाले कम से कम 11 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन लापता हो गए।
3 मजदूर लापता, 11 की मौत
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित दक्षिण वजीरिस्तान आदिवासी जिले की माकिन और वाना तहसील के रहने वाले थे। घायलों और मृतकों के शवों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है।
Pakistan: बलूचिस्तान में चीनी इंजीनियरों के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 4 चीनी नागरिक और 9 पाक सैनिकों की मौत
शनिवार को रॉकेट से हमला
बता दें कि इससे पहले शनिवार को अपर साउथ वजीरिस्तान के माकिन तहसील में बम निरोधक दस्ते के वाहन पर रॉकेट से हमला किया गया था, इस हमले में चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए थे।