Motihari: घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई गर्भवती महिला की मौत मामले में आया मोड़, मृतक का भांजा ही निकला कातिल
मोतिहारी
घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विजयी में पिछले दिनों हुई गर्भवती महिला की मौत मामले में आया नया मोड़ मृतक के भगिना हत्या की घटना को दिया था अंजाम,नशे में करता था प्रताड़ित,विरोध करने पर अपनी मामी की कर दी हत्या ,परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,भेजा गया न्यायिक हिरासत में ।।